Ac Cooling Tips: AC की कूलिंग अचानक हो गई है बंद ? गैस लीकेज नहीं ये है दिक्‍कत

Author: Deepika Sharma Published Date: 20/07/2024

Photo Credit: Google

कई बार एयर कंडीशनर चलते-चलते अचानकर कूलिंग करना बंद कर देता है।

एयर कंडीशनर 

Photo Credit: Google

चलते-चलते बंद

Photo Credit: Google

तब हम इसी सोच में पड़ जाते हैं कि एयर कंडीशनर अभी तो ठीक-ठाक चल रहा था, तो फिर अचानकर इसमें ऐसा क्‍या हुआ कि ये चलते-चलते बंद हो गया

 गैस निकलने की टेंशन

Photo Credit: Google

अगर आपका एयर कंडीशनर भी कभी ऐसे ही चलते-चलते अचानक कूलिंग करना बंद कर दे तो आपको गैस निकलने की टेंशन नहीं लेनी चाहिए।

खुद कर सकते हैं दुरुस्‍त 

Photo Credit: Google

बल्कि आराम से चिल मारकर यहां बताई गई इन बातों को परखना चाहिए और फिर खुद से या फिर मैकेनिक को बुलाकर इसे दुरुस्‍त कर लेना चाहिए।

अगर आप 24 घंटे लगातार एयर कंडीशनर चला रहे हैं तो आप गलत कर रहे हैं।

ज्‍यादा AC चलाने से होती है ये दिक्‍कत

Photo Credit: Google

गर्मी में इतनी देर तक एसी चलाने से इसकाससर्किट बोर्ड गर्म हो जाता है, जिससे इसमें कंप्रेसर के लिए जाने वाली वायर जल जाती है।

एयर कंडीशनर

Photo Credit: Google

इसी वजह से एयर कंडीशनर अचानकर चलते-चलते कूलिंग करना बंद कर देता है और इसका फैन लगातार चलता रहता है

कूलिंग करना बंद

Photo Credit: Google

अगर आपका एयर कंडीशनर भी कभी ऐसे ही चलते-चलते अचानक कूलिंग करना बंद कर दे तो आपको गैस निकलने की टेंशन नहीं लेनी चाहिए

गैस निकलने की टेंशन 

Photo Credit: Google

Oppo Reno 12F 4G Smartphon Launch: आने वाला है 12 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज के साथ ओपो 4जी, जाने डिटेल...

और ये भी पढ़ें