Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन राशि के अनुसार करें दान, माँ लक्ष्मी की बनी रहेगी आशीर्वाद      

Author: JYOTI MISHRA Published Date:07/05/2024

Photo Credit: Google

मेष राशि के लोगों को अक्षय तृतीया के दिन जौ या जौ से बने पदार्थ, सत्तू और गेहूं का दान करना चाहिए.

मेष राशि 

Photo Credit: Google

अक्षय तृतीया के दिन वृषभ राशि के लोगों को  ग्रीष्म ऋतु के फल, जल से भरी तीन मटकी और दूध का दान करना चाहिए.

वृषभ राशि 

Photo Credit: Google

इस राशि के लोगों के लिए अक्षय तृतीया के दिन ककड़ी, खीरा, सत्तू और हरी मूंग का दान मंदिर में जाकर करना शुभ माना जाता है. 

मिथुन राशि  

Photo Credit: Google

अक्षय तृतीया के दिन कर्क राशि के लोगों को जल से भरी एक मटकी, दूध और मिश्री किसी साधु को दान करना चाहिए.

कर्क राशि  

Photo Credit: Google

इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया के दिन मंदिर में जाकर सत्तू,जौ और गेहूं में से किसी एक पदार्थ का दान करना चाहिए.

सिंह राशि  

Photo Credit: Google

कन्या राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन ककड़ी, खीरा और तरबूज का दान करना चाहिए. 

कन्या राशि  

Photo Credit: Google

इस राशि के लोगों को इस शुभ दिन पर मजदूरों या राहगीरों को पानी पिलाना चाहिए. साथ ही किसी गरीब व्यक्ति को जूते-चप्पल दान करना चाहिए. इससे ग्रह दोष कम होते हैं. 

तुला राशि  

Photo Credit: Google

इन राशि के लोगो को इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को जल से भरा पात्र, छाता या पंखा दान करना चाहिए. इससे आप अपने कष्टों से राहत महसूस करेंगे. 

वृश्चिक राशि 

Photo Credit: Google

5G Smartphone Discount Offer: नये साल पर डिस्काउंट पर खरीदें ये स्मार्टफोन

और ये भी पढ़ें