गर्मी अपने चरम पर है और इस सीजन में बिजली गुल होना सामान्य बात है। रात के समय बिजली जाने के बाद अंधेरा छा जाता है।
अचानक अंधेरा छाने से लोग परेशान हो जाते हैं। महिलाओं को खाना बनाने में दिक्कत होती है। परेशानी तब और भी बढ़ जाती है घर में छोटे बच्चे होते हैं।
लेकिन बाजार में कई ऐसे एलईडी बल्ब उपलब्ध है जो इस घड़ी में आपके बहुत काम आ सकता है।
यह एलईडी बल्ब है लाइट न होने पर भी आपके घर में रोशनी कर सकता है।
अगर आपके घर में इंवर्टर नहीं है तो फिर आप इस बल्ब को खरीद कर अपने घर को बिजली जाने पर भी रोशन रख सकते हैं।
दरअसल हम रिचार्जेबल एलईडी बल्ब के बारे में बात कर रहे हैं।
9 वॉट का हैलोनिक्स इमरजेंसी इन्वर्टर एलईडी बल्ब हैं। इसमें बल्ब के अन्दर ही बैटरी इनबिल्ट होती है।
इसकी खासियत यह है कि एक बार जब यह बल्ब फुल चार्ज होने पर यह करीब चार घंटे लगातार चल सकता है। यानी एक बार फुल चार्जिंग पर यह लगभग चार घंटे का बैकअप देता है।
साथ ही इसमें ओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन लगा होता है जिसके कारण यह बिजली होने पर खुद ब खुद चार्ज हो जाता है।
ऐसी बल्ब की बाजार कीमत 300 रु से लेकर 1 हजार रु तक है।
9 वॉट का हैलोनिक्स इमरजेंसी इन्वर्टर एलईडी बल्ब की कीमत 998 रु हैं लेकिन आप इसे डिस्काउंट के जरिए 552 रुपये में खरीद सकते हैं।
वहीं 10 वॉट के स्टरलाइट इन्वर्टर बल्ब की कीमत 880 रुपया है जिसे आप डिस्काउंट से महज 515 रु में खरीद सकते है।
ये बल्ब को अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है जहां से आप इसकी खरीदारी कर सकते हैं।
5 out of 5