मांड पीने के फायदे Health Benefits Of Rice Water

चावल के पानी यानी मांड में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है जो दिनभर आपको थकान महसूस नहीं होने देता है और आपकी एनर्जी को बनाए रखता है। 

मांड पीने के फायदे Health Benefits Of Rice Water

सुबह के समय मांड पीना शरीर के एनर्जी बूस्ट करने का सबसे बढ़ियां तरीका है।

मांड पीने के फायदे Health Benefits Of Rice Water

चावल के पानी में भरपूर मात्रा में विटामिन होता है। इसमें विटामिन बी, सी, ई और कई तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं जो थकान को दूर करने में सहायक होते हैं।

मांड पीने के फायदे Health Benefits Of Rice Water

मांड में विटामिन-बी के साथ-साथ 'इनोसिटोल' नामक तत्‍व होता है जो ब्‍लड सर्कुलेशन को ठीक करता है। इससे त्‍वचा साफ होती है। 

मांड पीने के फायदे Health Benefits Of Rice Water

वायरल इंफेक्शन या फिर बुखार में मांड पीने से शरीर में जहां पानी की कमी दूर होता है वहीं शरीर को जरूरी पोषक तत्‍व भी मिलते जो बुखार से जल्‍दी ठीक होने में मदद करता है।

मांड पीने के फायदे Health Benefits Of Rice Water

मांड में प्रचूर मात्रा में फाइबर होता है जो मेटाबॉलिज्म को तंदुरुस्त रखने में मदद करता है।

मांड पीने के फायदे Health Benefits Of Rice Water

मांड डाइजेशन को बेहतर कर डाइजेस्टिव सिस्‍टम को ठीक करता है। साथ ही यह अच्‍छे बैक्‍टीरिया को एक्टिव करता है, जिससे कब्ज की समस्या नहीं होती।

मांड पीने के फायदे Health Benefits Of Rice Water

चावल का पानी वाइट डिस्चार्ज यानी Leucorrhoea की समस्या में काफी फायदेमंद बताया गया है। इसके नियमित सेवन से वाइट डिस्चार्ज की समस्या में काफी फायदा मिलता है। 

मांड पीने के फायदे Health Benefits Of Rice Water

चावल का पानी पेशाब में जलन, दस्त, रक्तस्राव विकार और हैवी पीरियड्स में लाभदाय है। 

मांड पीने के फायदे Health Benefits Of Rice Water

मांड़ में नमक मिलाकर पीने से हाइपोटेंशन या लो ब्लड प्रेशर की समस्या में काफी फायदा मिलता है।

मांड पीने के फायदे Health Benefits Of Rice Water

चावल के मांड़ के सेवन से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने की संभावना कम रहती है।