Amazing Health Benefits of Walnut : शरीर और दिमाग दोनों का दोस्त अखरोट, जानें इसके फायदे

Author: Vidhan News Desk Published Date: 27/11/2023

Photo Credit: Google

अखरोट ऐसा मेवा है जिसमें खास तरह के विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी और फायदेमंद माने जाते हैं।

अखरोट में कई पोषक तत्व

Photo Credit: Google

अखरोट में कैलोरी, विटामिन बी 6, प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, थायमिन, फाइबर, मैंगनीज, जिंक, कॉपर, आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस,ओमेगा-3, फैटी एसिड जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।

विटामिन, आयरन और फाइबर से भरपूर

Photo Credit: Google

ओमेगा-3 फैटी एसिड नामक पोषक तत्व पाया जाता है। लिहाजा यह जोड़ों के दर्द और सूजन में काफी फायदेमंद माना गया है। इसका नियमित सेवन जोड़ों के दर्द और सूजन से बचाता है।

जोड़ों के दर्द और सूजन में फायदेमंद

Photo Credit: Google

प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथ ‘चरकसंहिता’ में अखरोट (अक्षोटम) को शरीर के लिए स्निग्ध, मधुर और बलप्रद माना गया है।

चरकसंहिता में अखरोट का उल्लेख

Photo Credit: Google

यूनानी चिकित्सा पद्धति में शरीर को निरोग रखने, दर्द और सूजन के अलावा गठिया से बचाव के लिए 'अखरोट की माजून' खाने की सलाह दी जाती है।

यूनानी चिकित्सा पद्धति में चर्चा

Photo Credit: Google

मान्यता है कि फल, सब्जी और ड्राईफ्रूट का आकार शरीर के जिस अंग जैसा दिखता है, वह उसके लिए बहुत ही लाभकारी होता है। ऐसे में मानव दिमाग जैसा दिखने वाला अखरोट ब्रेन के लिए काफी लाभकारी माना गया है।

मानव दिमाग की तरह दिखता है अखरोट

Photo Credit: Google

अखरोट में पाए जाने वाले पोषक तत्व और एंटीऑक्सिडेंट तनाव को कम करता है। साथ ही यह मानसिक थकाना और डिप्रेशन को भी दूर रखने में मदद करता है।

डिप्रेशन को दूर करने में मददगार

Photo Credit: Google

अखरोट का नियमित सेवन दिमाग को शांत रखकर याददाश्त शक्ति में बढ़ोतरी करता है।

याददाश्त शक्ति में करता है बढ़ोतरी

Photo Credit: Google

अखरोट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) के स्तर को कम और कंट्रोल करने में मदद करता है। साथ ही यह ब्लड प्रेशर को भी नॉर्मल रखने में मददगार है।

बैड कोलेस्ट्रॉल को करता है कंट्रोल

Photo Credit: Google

अखरोट में मौजूद अल्फा-लिनोलेनिक एसिड और ओमेगा-3 फैटी एसिड हड्डियों को स्वस्थ्य और मजबूत रखता है।

हड्डियों को करता है मजबूत

Photo Credit: Google

अखरोट में मौजूद ऑयल, विटामिन सी, और विटामिन ई स्किन के साथ-साथ बालों के लिए काफी लाभकारी माना गया है। साथ ही यह झुर्रियों से भी बचाता है।

झुर्रियों से भी है बचाता

Photo Credit: Google

अखरोट में पाया जाने वाला ऑयल पार्किंसंस रोग से भी बचाव करता है।

पार्किंसंस रोग में लाभकारी

Photo Credit: Google

ऐसे में अखरोट का नियमित निरोगी काया रखता है और लोगों को जवान बनाए रखता है। यानी बुढ़ापे को आने में देर करता है।

बनाए रखता है जवान

Photo Credit: Google

अपने इन खास गुणों के कारण अखरोट दुनियाभर में ड्राई फ्रूट्स के रुप में काफी प्रसिद्ध है। हलके मीठे और कसैलेपन के बावजूद इसका स्वाद बहुत ही खास है।

ड्राई फ्रूट्स के रुप में दुनियाभर में प्रसिद्ध

Photo Credit: Google

Disclaimer: यहां बताई गई विधि, तरीकों और सुझाव पर किसी तरह से अमल करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट और डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Photo Credit: Google

वेजाइनल डिस्चार्ज कॉमन लेकिन रंग का बदलना खतरनाक !

और ये भी पढ़ें