सभी घरों में पूजा-स्थल होता है, इसलिए कभी भी वहां जूते-चप्पल लेकर ना जाएं।
पूजा-स्थल
घर में जहां भी आप का अन्न-घर बना हो वहां जूते-चप्पल लेकर नहीं जाना चाहिए।
अन्न घर
हिंदु धर्म में नदियों को पूजा जाता है, ऐसे में नदियों या पूज्नीय तटों पर कभी भी जूते-चप्पल लेकर नहीं जाना चाहिए।
नदियों के पास
घर में जहां आपका पैसा और रहता है, वहां भी जूते चप्पल पहनकर जाने से बचना चाहिए। माना जाता है कि इससे धन की देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
तिजोरी
हिंदू धर्म में रसोई घर को अन्नपूर्णा का स्थान माना गया है और मंदिर की तरह ही रसोई भी पूजनीय होती है। इसलिए रसोई घर में जूते-चप्पल पहनकर जाना शुभ नहीं माना जाता।