Beauty Tips:दूध में मिलाकर लगाएं ये चीज,पुराने दाग-धब्बे भी होंगे दूर

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 18/07/2024

Photo Credit: Google

रोज रात में एक गिलास दूध पीना चाहिए इससे हमारी सेहत दुरुस्त रहती है।दूध प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन और कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है।   

शरीर के लिए फायदेमंद है दूध  

Photo Credit: Google

दूध हमारे शरीर के लिए बेहद आवश्यक हैं।यदि आपकी हड्डियां आयु के साथ कमजोर हो रही हैं तो आपको दूध का सेवन अनिवार्य रूप से करना चाहिए।  

शरीर को मजबूती प्रदान करता है दूध 

Photo Credit: Google

दूध हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसमें पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड होता है। लैक्टिक एसिड एक नेचुरल एक्सफोलिएटर होता है, जो हमारी डेड सेल्स को त्वचा से हटाने का काम करती है। 

चेहरे के लिए फायदेमंद है दूध 

Photo Credit: Google

कच्चा दूध और पका हुआ केला से तैयार फेस पैक आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ाकर चेहरे की टाइटनेस को बढ़ाने का काम करता है। 

कच्चा दूध और केला से बनाएं फेस पैक 

Photo Credit: Google

इसके लिए आप 4-5 चम्मच कच्चा दूध लेकर उसमें आधा केला मैस करके अच्छी तरह मिला दें। इस तरह तैयार मिश्रण को आप अपने चेहरे पर लगाएं। इसका इस्तेमाल आप सप्ताह में एक दो बार कर सकते हैं। 

कच्चा दूध और केला से बनाएं फेस पैक

Photo Credit: Google

आप कच्चे दूध का प्रयोग त्वचा की सफाई के लिए भी कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को साफ करने के साथ आपकी डेड स्किन सेल्स को भी हटाने में भी मदद करता है। 

कच्चे दूध का प्रयोग क्लींजिंग एजेंट के रूप में 

Photo Credit: Google

कच्चे दूध और टमाटर के मिश्रण से बना पेस्ट आपके चेहरे के दाग-धब्बों को खत्म करने में काफी कारगर साबित हो सकता है। 

टमाटर और दूध 

Photo Credit: Google

इसके लिए आप 5 चम्मच कच्चा दूध और आधा टमाटर का पल्प लेकर उसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें| जल्द दाग-धब्बों से निजात मिल सकती है।

कच्चा दूध टमाटर फेस पैक 

Photo Credit: Google

Names of Arjun Wives: एक नहीं अर्जुन ने किए थे कई विवाह, जानें पत्नियों के नाम

और ये भी पढ़ें