Astro Upay: यूं ही नहीं लोग बांधते हैं पैर में काला धागा, मिलते हैं ये ढेर सारे फायदे  

Author: JYOTI MISHRA Published Date:11/05/2024

Photo Credit: Google

अक्सर लोग हाथ, पैर और गले में काला धागा धारण करते हैं। लेकिन क्या आपने जानते हैं कि आखिर किस कारण हाथ, पैर और गले में काला धागा धारण किया जाता है? आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।  

काला धागा बांधने का ट्रेंड  

Photo Credit: Google

लाल किताब की मानें तो काला धागा को धारण करने के लिए शनिवार का दिन शुभ होता है। बांए पैर में काला धागा बांधना शुभ माना जाता है।    

इस दिन धारण करें काला धागा  

Photo Credit: Google

मान्यता है कि पैर में काला धागा धारण करने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है। साथ ही नकारात्मक प्रभाव खत्म होता है। इससे जातक के जीवन में आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

शनि दोष होता है दूर 

Photo Credit: Google

  पैर में काला धागा धारण करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और बिजनेस में आ रही परेशानियां खत्म होती हैं।  

आर्थिक तंगी होती है दूर 

Photo Credit: Google

हाथ और पैर में काला धागा बांधने से बुरी नजर से बचाव होता है।  बाधा होती है दूर  इसके अलावा जातक के जीवन में आने वाली बलाएं टल जाती हैं।

बुरी नजर से होता है बचाव 

Photo Credit: Google

लाल किताब के अनुसार, मेष और वृश्चिक राशि जातकों को काला धागा नहीं बांधना चाहिए। इन दोनों राशियों के स्वामी मंगल देव हैं, जिनका रंग लाल है।    

 ये राशि जातक धारण न करें काला धागा 

Photo Credit: Google

काला धागा को धारण करते समय रुद्र गायत्री मंत्र 'ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि  तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥' का जाप करना चाहिए।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

Photo Credit: Google

 ये तो जग जाहिर है अगर रिश्ते में प्यार ही नहीं होगा, तो रिलेशनशिप के आगे बढ़ने की गुंजाइश ही नहीं होती। 

प्यार की कमी 

Photo Credit: Google

5G Smartphone Discount Offer: नये साल पर डिस्काउंट पर खरीदें ये स्मार्टफोन

और ये भी पढ़ें