Auto News: खरीद रहे हैं पुरानी कार? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Author: Deepika Sharma Published Date: 1/01/2024

Photo Credit: Google

अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि मार्केट में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं

सेकेंड हैंड

Photo Credit: Google

पुरानी कार खरीदते वक्त स्कैमर्स के चक्करों से बचने के लिए कुछ विशेष सावधानियां जरूर बरतें।

सावधानियां

Photo Credit: Google

कार की सही कंडीशन जानने के लिए कम से कम 30-40km की टेस्ट ड्राइव जरूर होनी चाहिए

 Car Test Drive 

Photo Credit: Google

पुरानी कारें 5 साल में ज्यादा दिक्कत खड़ी कर सकती हैं और अगर ज्यादा पुरानी कार है तो Maintenance और Repair का खर्च भी बढ़ेगा. इनके पार्ट्स मिलना भी मुश्किल होता है।

Age of the Vehicle

Photo Credit: Google

RC पेपर्स में गाड़ी की पूरी कुंडली होती है, इन पेपर्स में गाड़ी कब बनी, कब रजिस्टर्ड हुई, मॉडल नंबर, चेसिस नंबर, कलर, बॉडी टाइप सब कुछ होता है. इसे ध्यान से चेक कर लें।

दमदार परफॉर्मेंस

Photo Credit: Google

e-Challan Parivahan वेबसाइट पर गाड़ी के बकाया चालान जरूर चेक कर लेंस, हो सकता है गाड़ी पर चालान बकाया हो और वो आपको भरना पड़े।

Check Challan 

Photo Credit: Google

गाड़ी खरीदने से पहले एक बार मैकेनिक से जरूर चेक कराएं, ताकि वह कार के हर हिस्से को ठीक से जांचकर डिफॉल्ट और इसे ठीक करने में आने वाला खर्च बता सके।

Go to Mechanic

Photo Credit: Google

सेकेंड हैंड कार किसी भरोसेमंद कंपनी या करीब से जानने वालों से ही खरीदें, इसमें ठगने की संभावना कम होती है।

Buy from a known Dealer

Photo Credit: Google

पुरानी कार खरीदने से पहले आप अपना बजट तय कर लें, इसके बाद आप अपनी पसंद की गई कार की मार्केट वैल्यू और रीसेल वैल्यू और डिमांड के बारे में जानकारी जरूर जुटा लें।

तय करें बजट

Photo Credit: Google

New Year 2024 Gadget Gift Ideas: कम बजट में ये अनोखे गेजेट्स देकर अपनो को करें खुश

और ये भी पढ़ें