Author: Deepika Sharma Published Date: 1/01/2024
Photo Credit: Google
अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि मार्केट में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं
Photo Credit: Google
पुरानी कार खरीदते वक्त स्कैमर्स के चक्करों से बचने के लिए कुछ विशेष सावधानियां जरूर बरतें।
Photo Credit: Google
कार की सही कंडीशन जानने के लिए कम से कम 30-40km की टेस्ट ड्राइव जरूर होनी चाहिए
Photo Credit: Google
पुरानी कारें 5 साल में ज्यादा दिक्कत खड़ी कर सकती हैं और अगर ज्यादा पुरानी कार है तो Maintenance और Repair का खर्च भी बढ़ेगा. इनके पार्ट्स मिलना भी मुश्किल होता है।
Photo Credit: Google
RC पेपर्स में गाड़ी की पूरी कुंडली होती है, इन पेपर्स में गाड़ी कब बनी, कब रजिस्टर्ड हुई, मॉडल नंबर, चेसिस नंबर, कलर, बॉडी टाइप सब कुछ होता है. इसे ध्यान से चेक कर लें।
Photo Credit: Google
e-Challan Parivahan वेबसाइट पर गाड़ी के बकाया चालान जरूर चेक कर लेंस, हो सकता है गाड़ी पर चालान बकाया हो और वो आपको भरना पड़े।
Photo Credit: Google
गाड़ी खरीदने से पहले एक बार मैकेनिक से जरूर चेक कराएं, ताकि वह कार के हर हिस्से को ठीक से जांचकर डिफॉल्ट और इसे ठीक करने में आने वाला खर्च बता सके।
Photo Credit: Google
सेकेंड हैंड कार किसी भरोसेमंद कंपनी या करीब से जानने वालों से ही खरीदें, इसमें ठगने की संभावना कम होती है।
Photo Credit: Google
पुरानी कार खरीदने से पहले आप अपना बजट तय कर लें, इसके बाद आप अपनी पसंद की गई कार की मार्केट वैल्यू और रीसेल वैल्यू और डिमांड के बारे में जानकारी जरूर जुटा लें।
Photo Credit: Google