Avoid Doing These Work During Sawan 2023
सावन का पहला सोमवार आज, भूलकर न करें ये गलतियां, पड़ सकता है पछताना
सावन में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है, इस महीने में सोमवार व्रत रखने से शिव जी अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं।
सावन का पहला सोमवार बेहद खास माना जाता है इसलिए आइए जानते हैं कि इस दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए।
कैसे Spirituality से रख सकते हैं
Vastu Tips For Wealth
More
Stories -
धर्म/ज्योतिष
–
Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes
सुबह के समय दूध का इस्तेमाल शिवलिंग के रुद्राभिषेक के लिए करें लेकिन उसका इस्तेमाल स्वयं सेवन के लिए न करें।
सावन सोमवार की पूजा में काले कपड़े पहनकर ना बैठें। अशुभ माना जाता है
सावन के पहले सोमवार के दिन शाम के वक्त न सोएं बल्कि शिव जी की पूजा करें
सावन सोमवार की पूजा में भूल से भी तुलसी का प्रयोग न करें। भगवान शिव नाराज हो जाते हैं।
इस दिन सात्विक भोजन का इस्तेमाल करें और रात फलाहार करने से पहले भगवान शिव के आगे हाथ जोड़े।
शिव जी को नारियल चढ़ाना शुभ होता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नारियल का पानी कभी भी भगवान शिव को नहीं चढ़ाना है
विधान हिंदी समाचार
5 out of 5
तारा
तारा
तारा
तारा
तारा
और देखे