Ayodhya Famous Temple For Visit: राम मंदिर के अलावा अयोध्या के हैं ये फेमस धार्मिक स्थल

Author: Deepika Sharma Published Date: 21/12/2023

Photo Credit: Google

लेकिन राम मंदिर के अलावा यहां कई फेमस धार्मिक स्थल हैं, जहां पर्यटकों की भीड़ रहती है। चलिए, हम आपको कुछ फेमस धार्मिक स्थल के बारे में बताते हैं।

अन्य फेमस स्थल

Photo Credit: Google

प्राण-प्रतिष्ठा

अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इस कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी समेत देश के कई नेता-अभिनेता और उद्योगपति पहुंचेंगे।

Photo Credit: Google

अयोध्या के नया घाट के पास स्थित, त्रेता के ठाकुर मंदिर में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, भरत और सुग्रीव सहित कई मूर्तियां हैं।

त्रेता के ठाकुर

Photo Credit: Google

माना जाता है कि त्रेता के ठाकुर का निर्माण 300 साल पहले उस समय के राजा कुल्लू द्वारा किया गया था।

निर्माण

Photo Credit: Google

वाल्मीकि भवन या मणिरामदास छावनी के रूप में भी जाना जाने वाला छोटी छावनी भवन, अयोध्या में एक शानदार संरचना है। 

छोटी छावनी

Photo Credit: Google

इसे पूरी तरह से सफेद संगमरमर से तैयार किया गया है। छोटी छावनी की गुफाओं की संख्या 34 हैं, दक्षिण में 12 बौद्ध हैं, केंद्र में 17 हिंदू हैं और उत्तर में 5 जैन हैं।

खासियत

Photo Credit: Google

माना जाता है कि 16वीं सदी के संत-कवि गोस्वामी तुलसीदास की स्मृति में स्थापित तुलसी स्मारक भवन वह स्थान है, जहां तुलसीदास ने रामचरित की रचना की थी। 

तुलसी स्मारक भवन

Photo Credit: Google

नवाब शुजा-उद-दौला की पत्नी और रानी दुल्हन बेगम उन्मतुजोहरा बानो को समर्पित अद्वितीय मकबरा, फैजाबाद में सबसे ऊंचा स्मारक है।

बहु बेगम का मकबरा

Photo Credit: Google

हनुमानगढ़ी के पास ही दंतधावन कुंड मौजूद है। इस जगह को राम दतौन भी कहते हैं। मान्यता है कि यहां भगवान राम अपने दांत साफ करते थे।

दंत धावन कुंड

Photo Credit: Google

Khubkala Seeds Benefits: पुराने से पुराने बुखार को भी ठीक कर देगें ये खूबकला के बीज

और ये भी पढ़ें