Ayodhya Ram Mandir Facts: राम मंदिर की नींव में दबायी गयी ये चीजें

Author: Deepika Sharma Published Date: 12/01/2024

Photo Credit: Google

राम मंदिर के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने की थी। इसके बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ।

 भूमि पूजन 

Photo Credit: Google

22 जनवरी को राम मंदिर के भूतल के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी। राम मंदिर के नींव में एक बेहद खास चीज दबायी गयी है।

बेहद खास चीज

Photo Credit: Google

उससे पहले आपको बता दें, अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की नयी मूर्ति को स्थापित करने के बाद पुरानी मूर्ति का क्या होगा?

आपको बता दें

Photo Credit: Google

राम मंदिर के गर्भगृह में नयी मूर्ति स्थापित होने के बाद उसे फिर कभी विस्थापित नहीं किया जाएगा।

 गर्भगृह में नयी मूर्ति 

Photo Credit: Google

जब भी धार्मिक अनुष्ठान के लिए गर्भगृह से मूर्ति बाहर निकालने की जरूरत होगी, तब रामलला की पुरानी मूर्ति निकाली जाएगी।

रामलला की पुरानी मूर्ति 

Photo Credit: Google

अब बताते हैं राम मंदिर की नींव में क्या दबायी गयी है। दरअसल, राम मंदिर की नींव में 'टाइम कैप्सूल' दबाया गया है।

'टाइम कैप्सूल' 

Photo Credit: Google

यह तांबे से बना एक कैप्सूलनुमा डिब्बा है, जिसमें राम मंदिर और अयोध्या के इतिहास की पूरी जानकारी रखी गयी है।

कैप्सूलनुमा डिब्बा 

Photo Credit: Google

टाइम कैप्सूल सिर्फ राम मंदिर में ही नहीं बल्कि कई अन्य मंदिरों की नींव में भी रखी गयी है।  

टाइम कैप्सूल

Photo Credit: Google

ऐसी मान्यता है की माता केकई ने प्रभु श्री राम और देवी सीता को यह महल उपहार स्वरुप दिया था। मान्यता है कि यह राम-सीता का व्यक्तिगत महल था।

कनक महल 

Photo Credit: Google

Parmanand Ji Daily Rooutine Facts: जीवन सफल बनाने के लिए, जानिए महाराज जी की दिनचर्या

और ये भी पढ़ें