Baby Name: फूलों के नाम पर रखें अपने बच्चो के नाम

Author: Deepika Sharma Published Date: 3/01/2024

Photo Credit: Google

भारत का राष्ट्रिय फूल होने अलावा कीचड में भी सुंदरता बिखेरने के अपने गुणों के लिए जाना जाने वाला कमल, लड़कों के लिए एक प्यारा नाम है।

कमल

Photo Credit: Google

जैस्मीन यानी मोगरे के सफेद रंग के फूल पर आधारित यह नाम सादगी में सुंदरता का प्रतीक है। बेटी को बुलाने के लिए यह नाम प्यारा है।

जैस्मीन

Photo Credit: Google

गुलाब को अंग्रेजी में रोज कहा जाता है। यह छोटा सा नाम प्रेम और सुंदरता का प्रतीक है। बेटी को लिए छोटा सा निक नेम परफेक्ट है।

रोज

Photo Credit: Google

यह फुल अपनी सुंदरता और दिव्य सुगंध का प्रतिनिधित्व करता है। ट्रेडिशनल और यूनीक सा यह नाम लड़कों के लिए परफेक्ट है।

पारिजात

Photo Credit: Google

बेटी का ट्रेडिशनल और सुंदर नाम रखना है तो केतकी एक अच्छी च्वाइस हो सकता है।

केतकी

Photo Credit: Google

अपनी किलकारियों से घर-आंगन को महकाने वाली प्यारी बिटिया रानी को घर में बुलाने के लिए चंपा नाम दें।

चंपा

Photo Credit: Google

पिंक और वाइट रंग के खूबसूरत मालती के फूल अपनी भीनी खुशबू और सुंदरता की वजह से सबके प्रिय होते हैं। नन्हीं गुड़िया का भला इससे प्यारा नाम और क्या रखा जाए।

मालती

Photo Credit: Google

सीधा-सादा प्यारा सा लड़कियों का नाम जिसका अर्थ है फूल।

कुसुम

Photo Credit: Google

Winter Healthy Breakfast For Kids: सर्दियों में बच्चों को खिलाए ये सुपरफुड्स

और ये भी पढ़ें