Bank Cheque Facts: क्या आप जानतें हैं क्यों खींची जाती हैं चेक पर दो लाइनें? 

Author: Deepika Sharma Published Date: 14/12/2023

Photo Credit: Google

बैंक में खाता खुलवाने पर हर ग्राहक को चेकबुक जरूर मिलती है, आज के दौर में चेक का इस्तेमाल लोग कम करते हैं।

Photo Credit: Google

लेकिन चेक के जरिये से बड़ी-बड़ी पेमेंट आज भी की जाती है, चेक से जुड़े कई नियम हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती।

Photo Credit: Google

चेक पर खाताधार के साइन, अमाउंट, प्राप्तकर्ता का नाम, बैंक डिटेल, तारीख भरने की जगह जैसी जरूरी बातें लिखी देखी होंगी।

Photo Credit: Google

इनके साथ चेक पर खींची हुई दो लाइन भी होती हैं, ये दो पैरलल लाइन क्यों खींची जाती हैं? इसके बारे में आपको जानकारी होना बेहद जरूरी है।

Photo Credit: Google

चेक के कॉर्नर में दो लाइन खींच देने से इसका मतलब बदल जाता है, ये दो लाइनें एक शर्त हैं जिसके जरिये पेमेंट होगी।

Photo Credit: Google

इस लाइन का अर्थ अकाउंट पेयी चेक से होता है, इन दो लाइनों के माध्यम से पेयी के खाते में पैसा जाता है।

Photo Credit: Google

ये दो लाइन खींच देने के बाद इस चेक को कैश नहीं कराया जा सकता, जिसके नाम पर चेक होगा, पैसा उसके ही खाते में जाएगा।

Photo Credit: Google

लेकिन चेक के जरिये से बड़ी-बड़ी पेमेंट आज भी की जाती है, चेक से जुड़े कई नियम हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती

Photo Credit: Google

इनके साथ चेक पर खींची हुई दो लाइन भी होती हैं, ये दो पैरलल लाइन क्यों खींची जाती हैं? इसके बारे में आपको जानकारी होना बेहद जरूरी है

Photo Credit: Google

Phone Blast Reasons: कहीं आपका फोन बन न जाए बम

और ये भी पढ़ें