आखिर “द केरल स्टोरी” की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा की क्या हैं Skin Care Routine

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की द केरल स्टोरी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिलने के बाद अदा शर्मा पहले से और भी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं।

अदा शर्मा अपनी खूबसूरती के लिए फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस है, ऐसे में कई महिलाएं इनके डेली Skin Care Routine को जानना चाहती हैं।ऐसे में आप यहां अदा शर्मा की खूबसूरती से जुड़े हर Skin Care प्रोडक्ट की जानकारी को पढ़ सकती हैं।

अदा क्लींजर रूटीन भी फॉलो करती है। बेड पर जाने से पहले वह धूल और मेकअप को रिमूव करने के लिए क्लींजर यूज करती हैं।

More Stories

बेहद खूबसूरत हैं अदा शर्मा, ये हैं सीक्रेट्स

बर्थडे गर्ल मिमी चक्रवर्ती की हॉट और स्टनिंग पार्टी आउटफिट्स

Top 10 Bhojpuri Song 2023

अदा शर्मा नेचुरल चीजों का इस्तेमाल बहुत करती हैं, उनमें से एक है एलोवेरा जेल। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मेकअप उतारना हो, या फिर चेहरे को मॉइश्चराइज रखना है वो एलोवेरा का इस्तेमाल खूब करती हैं।

अदा का कहना है कि पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और टॉक्सिन्स शरीर से बाहर निकल जाते हैं। इसलिए वह खूब पानी पीती हैं।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा