Beauty Tips: रात में सोने से पहले फॉलो करें ये टिप्स, चेहरा चमकेगा चांद सा..

Author: Deepika Sharma Published Date: 18/07/2024

Photo Credit: Google

स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रखने के लिए एक अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बहुत जरूरी है।

 स्किन केयर रूटीन

Photo Credit: Google

सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि चमकदार त्वचा के लिए रात में सोने से पहले कुछ आसान स्किन केयर टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए।

सोते समय रूटीन

Photo Credit: Google

आइए आपको बताते हैं कि चमकदार त्वचा के लिए रात में सोने से पहले क्या करें?

टिप्स

Photo Credit: Google

दिन भर की गंदगी चेहरे पर जमा हो जाती है, इसलिए रात में सोने से पहले फेसवॉश जरूर करें।

फेसवॉश

Photo Credit: Google

फेसवॉश करने के बाद चेहरे पर टोनर लगाएं। टोनर चेहरे पर बची हुई गंदगी को हटा देता है।

टोनर

Photo Credit: Google

अगर डार्क सर्कल हैं, तो सोने से पहले आई क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।

डार्क सर्कल

Photo Credit: Google

ध्यान रखें कि आई क्रीम अच्छी क्वालिटी की हो और लाइट वेट हो।

आई क्रीम

Photo Credit: Google

आखिरी में चेहरे पर अच्छी क्वालिटी का मॉश्चराइजर लगाएं। यह स्किन को हाइड्रेटेड रखेगा।

मॉश्चराइजर 

Photo Credit: Google

Beauty Tips: इन लिपस्टिक शेड्स को ब्लैक कलर आउटफिट के साथ न करें ट्राई

और ये भी पढ़ें