Beauty Tips: मुंहासे को जड़ से खत्म करने के लिए इन टिप्स को करें फ़ॉलो, दोबारा नहीं होंगे मुहासे  

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 26/03/2024

Photo Credit: Google

आज के समय में मुंहासे की समस्या तेजी से बढ़ रही है. मुंहासे की समस्या बढ़ने से लोगों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.   

मुंहासे की समस्या 

Photo Credit: Google

चंदन पाउडर त्वचा की रंगत बढ़ाने और मुंहासों को दूर करने में कारगर है। सोने से पहले गुलाबजल में चंदन पाउडर मिलाकर मुंहासों पर लगाएं और सुबह चेहरे को धो लें।  

चंदन पाउडर का इस्तेमाल करें  

Photo Credit: Google

सोने से पहले मुल्तानी मिट्टी व गुलाबजल का पेस्ट चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरा धोकर मॉयस्चराइज़र लगाएं। ऐसा नियमित करें। इसका असर दो दिन में ही दिखने लगता है। 

दालचीनी गुलाब जल का पेस्ट लगाएं 

Photo Credit: Google

थोड़े से दालचीनी पाउडर में शहद मिलाएं और इसे मुंहासों पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।

दालचीनी शहद का चेहरे पर इस्तेमाल 

Photo Credit: Google

एक टीस्पून नींबू का रस, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच दूध मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।  मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए उन्हें फोडऩे की गलती न करें क्योंकि ऐसा करने से चेहरे पर निशान भी बन सकते हैं।

नींबू का रस का इस्तेमाल 

Photo Credit: Google

चेहरे को टॉवल या रूमाल से रगडऩे के कारण भी मुंहासे बढ़ते हैं, इसलिए चेहरा धोने के बाद हलके हाथ से पोंछें। 

चेहरे को टॉवल से रगड़े नहीं 

Photo Credit: Google

त्वचा की सफाई के लिए स्क्रब बेस्ट ऑप्शन है लेकिन कभी भी मुंहासों के ऊपर स्क्रबिंग न करें।  

त्वचा पर स्क्रब का इस्तेमाल   

Photo Credit: Google

रात में मेकअप रिमूव करना न भूलें वरना स्किन के बंद पोर्स के कारण कील-मुंहासे चेहरे पर आ सकते हैं।  

रात में मेकअप रिमूव करें

Photo Credit: Google

Benefits Of Vitamin E Capsule: नारियल तेल के साथ विटामिन-ई कैप्सूल लगाएं, मिलेगें अनगिनत फायदे

और ये भी पढ़ें