Beauty Tips: दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत तो इस स्किन केयर रूटीन को करें फोलो

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 28/11/2024

Photo Credit: Google

 ग्लोइंग ग्लास स्किन के लिए आप को कई ऐसे घरेलु नुस्खें बताएंगे, जिनको अपनाकर आप अपनी स्किन को फ्लालेस कर सकते हैं।

 स्किन का रखें ख्याल

Photo Credit: Google

कोरियन अपनी डाइट में तो चावल खाते ही हैं साथ ही उनके स्किन केयर का अहम हिस्सा भी चावल है. ग्लोइंग स्किन के लिए जिस पानी में चावल उबालें उस पानी से रात को चेहरे पर लगाएं।

चावल खाएं भी लगाएं भी

Photo Credit: Google

कोरियन अपने स्किन को फेशियल ऑयल के मदद से मसाज जरूर देती हैं, इससे स्किन में ब्लड फ्लो बढ़ता है और चेहरा नेचुरल तरीके से ग्लो करता है, फेशियल मसाज के लिए आप किसी भी फेशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेशियल मसाज न भूलें

Photo Credit: Google

बेदाग ग्लोइंग स्किन के लिए कोरियन लड़कियां चावल के आटे का फेस पैक लगा सकती हैं, इसके लिए आप चावल के आटे में एलोवेरा जेल मिलाएं।

फेस पैक है जरूरी

Photo Credit: Google

आधे घंटे बाद चेहरा धो लें. हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को जरूर लगाएं।

फेशियल मसाज न भूलें

Photo Credit: Google

कोरियन लड़कियां सिर्फ अपने स्किन का नहीं बल्कि बालों का भी खास ध्यान रखती हैं, इसके लिए वह हफ्ते में एक बार हॉट टावल से अपने बालों के केयर करती हैं।

हॉट टावल

Photo Credit: Google

ग्रीन टे के फायदों से शायद ही कोई अनजान हो, इसे पीने के फायदे तो जानते ही हैं साथ ही आप कोरियन टिप्स के मदद से इसका नेचुरल क्लींजर बी बना सकते हैं।

ग्रीन टी क्लींजर

Photo Credit: Google

स्किन केयर रूटीन कोई सा भी चेहरे को मॉइस्चराइज करना हर रूटीन में शामिल होता है।

मॉइस्चराइजर है जरूरी

Photo Credit: Google

इसके लिए आप मॉइस्चराइजर लेकर उंगलियों की मदद से चेहरे पर नीचे से लेकर ऊपर की तरफ मसाज करें।

मॉइस्चराइजर है जरूरी

Photo Credit: Google

Designer Saree Collection: मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइनर साड़ियां, देखें यहां

और ये भी पढ़ें