Beauty Tips: सर्दियों में सेंसेटिव स्किन का ऐसे रखे ध्यान, नहीं होगी स्किन से जुडी समस्या 

Author: JYOTI MISHRA         Published Date: 10/01/2024

Photo Credit: Google

सेंसेटिव स्किन का बेहद ख्याल रखना जरूरी है.सर्दियों में सेंसेटिव स्किन काफी खराब हो जाती है.यही वजह है कि सेंसेटिव स्किन का ध्यान रखना जरूरी है.     

सेंसेटिव स्किन 

Photo Credit: Google

सर्दियों आते ही सबसे ज्यादा चेहरे पर पड़ता है. चेहरा काफी रूखा-सुखा हो जाता है. चेहरे से जुड़ी काफी परेशानी देखने को मिलती है.

सर्दियों में बेजान हो जाती है त्वचा 

Photo Credit: Google

 स्किन केयर के महंगे-महंगे चीजों को भी लगाकर स्किन खराब ही रहती है. सेंसिटिव त्वचा का ध्यान काफी रखना पड़ता है.     

केमिकल युक्त प्रोडक्ट 

Photo Credit: Google

सर्दियों में सेंसिटिव त्वचा का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है. हर स्किन टाइप की महिलाओं  को अपने चेहरा का ध्यान रखना चाहिए. आपको चेहरे को समय-समय पर साफ करना चाहिए.  

चेहरे को समय-समय पर साफ 

Photo Credit: Google

 चेहरे को साफ करने के बाद मॉइस्चराइजिंग को काफी सारा अपने चेहरे पर लगाना चाहिए. इससे चेहरे पर नमी बनी रहेगी.  

मॉइस्चराइजिंग  

Photo Credit: Google

ठंडा का मौसम आते ही लोगों को चेहरे पर जलन जैसी परेशानी हो जाती है इसलिए आपको ठंडे पानी से चेहरे को साफ करना चाहिए.   

ठंडा पानी 

Photo Credit: Google

अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको स्क्रब करने से बचना चाहिए. इससे आपका चेहरा रेड पड़ जाएगा.    

स्क्रब  

Photo Credit: Google

     स्किन को हमेशा हाइड्रेट रखना चाहिए. उसके लिए आपको खूब सारा पानी पीना चाहिए, जब भी आप बाहर जाएं तो आपको सनस्क्रीन लगाना चाहिए.

सनस्क्रीन  

Photo Credit: Google

Designer Saree Collection: मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइनर साड़ियां, देखें यहां

और ये भी पढ़ें