Author:JYOTI MISHRA Published Date: 15/10/2024
Photo Credit: Google
अगर आपको मसाज, फेशियल व ब्लीच नहीं करनी आती है तो ऐसे में इसे करने की गलती ना करें। इससे स्किन को नुकसान हो सकता है। ऐसे में इसे हमेशा ब्यूटी एक्सपर्ट्स से ही करवाएं।
Photo Credit: Google
चेहरे पर फेशियल, क्लीन-अप आदि करने में स्टीम भी दी जाती है। इससे स्किन के रोमछिद्र कुछ समय के लिए खुल जाते हैं। ऐसे में चेहरे पर बार-बार हाथ लगाने से उनपर बैक्टीरिया व गंदगी जमा हो सकती है।
Photo Credit: Google
फेशियल, मसाज या क्लीन-अप करवाने के बाद स्किन की मृत कोशिकाएं साफ होकर नई कोशिकाएं बनती है। इसके चलते त्वचा बेहद ही मुलायम होती है। ऐसे में इसपर कोई भी कठोर चीज मलने या लगाने से स्किन को नुकसान हो सकता है।
Photo Credit: Google
मसाज, क्लीन-अप व फेशियल के बाद स्किन को साफ रखने के लिए साबुन की जगह क्लींजर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप अपनी स्किन के हिसाब से क्लींजर खरीद सकते हैं।
Photo Credit: Google
फेशियल के बाद स्किन को गहराई से पोषण मिलने के साथ नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है। ऐसे में स्किन पर सही तरीके से नमी बनाएं रखने के लिए इससे 2-3 दिनों तक भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें।
Photo Credit: Google
हर किसी की स्किन अलग तरीके की होती है। ऐसे में किसी भी तरह का प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। असल में, ब्लीज,फेशियल आदि में कैमिकल्स होते हैं। ऐसे में ये सेंसिटिव स्किन पर साइड इफेक्ट कर सकते हैं।
Photo Credit: Google
केमिकल से भरे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन खराब हो सकती है। आप केमिकल- फ्री ब्लीच, फेशियल व क्लीन-अप को यूज कर सकती है। यह आपको बाजार से आसानी से मिल जाएगी।
Photo Credit: Google
स्किन में नमी बरकरार रखने के लिए ऐसे प्रॉडक्ट्स चुनें, जिनमें मॉश्चराइज हो। इससे स्किन हैल्दी होने के साथ साफ व ग्लोइंग नजर आएगी। खासतौर पर सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या का सामना करना पड़ता है।
Photo Credit: Google