यह कार मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में मिलती है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.63 लाख रुपए है जबकि इसका टॉप एंड मॉडल 11.50 लाख रुपए है.
हाल ही में लॉन्च मारुति सुजुकी की इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए से 13.96 लाख रुपए के बीच है. मारूति ने इस कार में एक 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. सुरक्षा के मामले में भी इस कार को ग्लोबल NCAP से 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है. यह कार 20.15 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.
महिंद्रा की इस 7 सीटर कार में एक बड़ा स्पेस देखने को मिलता है. जिसको एक 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ तैयार किया गया है. यह इंजन 100 पीएस की पावर और 260 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.29 लाख रुपए से 11.78 लाख रुपए के बीच है.
इस कार में दो इंजन विकल्प मिलते हैं जिसमें पहला 1.2L टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 120 पीएस का पॉवर और 170 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन जो 110PS की पॉवर और 260 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपए से 13.95 लाख रुपए के बीच है.
Hyundai की यह हैचबैक कार ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है. इस कार में एक 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, एलईडी हेडलाइट्स, सनरूफ, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट सहित बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.03 लाख रुपए से 11.54 लाख रुपए के बीच है.
किया सोनेट के साथ 1 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर सोनेट का माइलेज 18.4 किमी/लीटर है। सोनेट 5 सीटर है और लम्बाई 3995mm, चौड़ाई 1790 और व्हीलबेस 2500 है।
कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.42 लाख रुपये है. कार में तीन इंजन ऑप्शन - 1.5 L TURBO DIESEL, 1.2mSTALLIAN TGDi और 1.2 L TURBO PETROL इंजन मिलते हैं, जो क्रमश: 300nm, 230nm और 200nm का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं. यह कार 17-20 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.
इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9,43,600 रुपये है. कार को आप पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं. VERNA कार में पेट्रोल इंजन में 1.5 l MPi Petrol और 1.0 l Kappa Turbo GDi Petrol का ऑप्शन और डीजल में 1.5 l U2 CRDi Diesel का ऑप्शन मिलता है.
यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9,10,900 रुपये है. इसमें 1.2 Litres i-VTEC Petrol Engine लगा है.पेट्रोल इंजन में आपको 16.5 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा. आप चाहें तो डीजल इंजन का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. इसमें 1.5 Litres i-DTEC Diesel Engine का भी ऑप्शन है.
5 out of 5