Author: Deepika Sharma Published Date:29/02/2024
Photo Credit: Google
अगर आप 30 हजार में एक पतला लैपटॉप तलाश रहे हैं तो आपके लिए एक लेटेस्ट और शानदार लैपटॉप आने वाला है।
Photo Credit: Google
Infinix 26 मई को 30,000 रुपये के सेगमेंट में Inbook X2 स्लिम को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है, यह एक ऐसा लैपटॉप है, जो स्टूडेंट के लिए परफेक्ट है।
Photo Credit: Google
Inbook X1 स्लिम लैपटॉप को भी स्टूडेंट्स ने काफी पसंद किया था, Inbook X2 स्लिम की लॉन्चिंग में अभी टाइम है, लेकिन इसके स्पेक्स पहले ही लीक हो चुके हैं।
Photo Credit: Google
अपकमिंग लैपटॉप 4 कलर ऑप्शन में आ सकता है, इसके पतले बेज़ेल्स (4.7 मिमी) के साथ अल्ट्रा-थिन (14.8 मिमी) और अल्ट्रा-लाइट (1.24 किग्रा) एएल अलॉय-मेटल डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है।
Photo Credit: Google
लैपटॉप की डिस्प्ले में 300-निट्स सुपर ब्राइट आईपीएस एफएचडी डिस्प्ले और 100% एसआरजीबी रंग गैमट का सपोर्ट हो सकता है।
Photo Credit: Google
डेली यूज और स्टूडेंट वर्क के लिए आपको इसमें तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें i3 (8GB + 256/512GB), i5 (16GB + 512GB/) और i7 (16 जीबी + 512 जीबी/1 टीबी) शामिल हैं।
Photo Credit: Google
अगर आप 30 हजार की रेंज में ही पतले लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो एचपी का क्रोमबुक 14-इंच भी आपकी पसंद बन सकता है. यह एक टचस्क्रीन लैपटॉप है।
Photo Credit: Google
लैपटॉप इंटेल कोर प्रोसेसर और 14-इंच डिस्प्ले और वॉइस-इनेबल्ड गूगल असिस्टेंट बिल्ट-इन के सपोर्ट के साथ आता है।
Photo Credit: Google
बजट में पोर्टेबल लैपटॉप की तलाश करने वालों के लिए 30000 के तहत लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 भी बढ़िया ऑप्शन है, इसका वजन सिर्फ 1.85 किलोग्राम है, 15.6 इंच की एचडी एंटीग्लेयर डिस्प्ले है।
Photo Credit: Google