Photo Credit: Google
Photo Credit: Google
झुलसा देनी वाली गर्मी के बीच मानसून और बारिश का ख्याल आते ही मन तरोताजा हो जाता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि मानसून में कहां घूमने जाएं?
Photo Credit: Google
यदि आपको बारिश से प्यार है और इसकी ठंडी फुहारों में भींगने का आनंद लेना चाहते हैं तो मुंबई के लोनावाला में आपको बारिश में भीगने और झरनों को निहारने का दोहरा आनंद मिल सकता है।
Photo Credit: Google
मानसूनी अंदाज में दक्षिण भारत घूमना और इसकी खूबसूरती निहारने का अपना अगल ही एहसास है। खासकर कोडाइकनाल के छोटे छोटे वाटर बाडीज, झील, झरने, ब्रायंड पार्क की सुंदरता में इसमें चार चांद लगा देते हैं।
Photo Credit: Google
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 500 से अधिक आइलैंड हैं। मानसून के सीजन में हरी भरी हरियाली के बीच बारिश में भींगना और इसकी आवाज रोमांचक से भर देता है।यहां आप वाटर स्पोटर्स भी भरपूर आनंद ले सकते हैं।
Photo Credit: Google
ऐसे तो कर्नाटक के कूर्ग की सैर हर सीजन में रोमांचक है लेकिन मानसूनी बारिश के बीच रोमांस के लिए यह युवाओं के लिए परफेक्ट और परफेक्ट जगह है। प्रकृतिक खजाने से भरपूर कूर्ग लोगों प्रकृति से भी प्यार करना सिखा देता है।
Photo Credit: Google
उत्तराखंड के कुमायूं पहाड़ियों के बीच स्थित रानीखेत में हर समय पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन मानसून की बारिश के बीच हिमालय की खूबसूरती को निहारने के आनंद को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
Photo Credit: Google
झीलों के शहर उदयपुर का मानसून के सीजन में भ्रमण आपको एक अलग अहसास दे सकता है। रोपवे से शहर को निहारने और ऊंट की सवारी, पिछौला झील की सैर आपको सुखद एहसास देने के लिए खास है।
Photo Credit: Google
अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आप मानसूनी बारिश के बीच गुरुग्राम के मानेसर का ट्रिप बना सकते हैं। यहां का लोहागढ़ फार्म और जंगल एडवेंचर आपके मन का बहुत ही सकून दे सकता है।
Photo Credit: Google
ऐसे तो गोवा में हर समय देसी और विदेशी सैलानियों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन मानसूनी बारिश के बीच समुद्री तटों पर लहने का अपना ही मजा है। बारिश के बीच गुलाबी आसमान और मोटरबाइक से यहां की सैर खूबसूरत एहसास दे सकता है।
Photo Credit: Google
इन दिनों लद्दाख में टूरिस्टों की भीड़ लगी है, लेकिन लद्दाख की अद्भुत खूबसूरती मानसूनी सीजन में होने वाली बारिश गजब का एहसास देता है। इस सीजन में पहाड़ी दर्रे, तेज हवाएं और यहां की प्राकृतिक सूंदरता इसे जन्नत बना देता है।
Photo Credit: Google
पहाड़ों से घिरे मेघालय को बादलों का घर भी कहा जाता है। मानसूनी बारिश के बीच यहां की नदियां, झरने और पर्वतों के ऊपर की हरियाली इसकी खूबसूरती मेें चार चांद लगा देता है।
Photo Credit: Google