Betel leaf benefits: अमृत की तरह फायदेमंद है पान का पत्ता, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे ये गजब के फायदे  

Author: JYOTI MISHRA        Published Date: 31/01/2024

Photo Credit: Google

पान में एंटी हाइपरग्लाइसेमिक गुण ब्लड में मौजूद ग्लूकोज को कंट्रोल करता है।

पान का पत्ता   

Photo Credit: Google

पान के पत्तों के इस्तेमाल से बालों को कई फायदे मिलते हैं, ये हेल्दी हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है। यह बालों को घना बनाने में मदद करते हैं।   

बालों के लिए है फायदेमंद 

Photo Credit: Google

एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो डायबिटीज की स्थिति में कारगर होते हैं। पान के पत्ते का सेवन खून में ग्लूकोज की मात्रा को बढ़ने से रोकता है। टाइप 2 डायबिटीज के लोगों को नियमित रूप से सुबह उठकर पान का पत्ता जमाना चाहिए।    

         डायबिटीज रखे कंट्रोल 

Photo Credit: Google

नारियल, सौंफ, गुलकंद और अन्य सामग्री के चारों ओर पान के पत्तों को लपेटकर पारंपरिक पान बनाएं, और इसे अपनी डाइट में शामिल करें।  

पान रैप 

Photo Credit: Google

ताज़े, चटपटे स्वाद के लिए पान के पत्तों को बारीक काट लें और उन्हें सलाद में शामिल करें। 

Photo Credit: Google

 पान के पत्ते का सलाद

सुदिंग और सुगंधित चाय बनाने के लिए पान के पत्तों को गर्म पानी में डालें, अतिरिक्त स्वाद के लिए आप इसमें गुड़ या अन्य जड़ी-बूटियां मिला सकती हैं। 

पान के पत्ते की चाय

Photo Credit: Google

आप इसके न्यूट्रिशियस ड्रिंक तैयार कर सकती हैं। इसके लिए पान के पत्तों को फल, दही और मेपल या गुड़ के सिरप के साथ मिलाकर स्मूदी तैयार करें। 

स्मूदी

Photo Credit: Google

पान के पत्तों को नारियल, हरी मिर्च और इमली के साथ मिलाकर एक स्वादिष्ट चटनी तैयार कर, इन्हे अन्य व्यंजनों के साथ डाइट में शामिल कर सकती हैं। 

पान के पत्ते की चटनी

Photo Credit: Google

26 January 2024 Important Points:  किन मायनों में खास रहा, भारत का 75 वां गणतंत्र दिवस?

और ये भी पढ़ें