Bhindi Ke Fayde : पुरुष ही नहीं महिलाओं के लिए भी रामबाण है भिंडी

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

भिंडी  इम्यून सिस्टम को मजूबत करता है। जिससे शरीर में वायरल इंफेक्शन से लड़ने की क्षमता बढ़ जाता ही। यह शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

भिंडी में लेक्टिन नाम का प्रोटीन पाया जाता है जो कैंसर सेल्स के विकासित होने से रोकता है। कैंसर सेल्‍स के ग्रोथ को लेक्टिन 63 फीसदी तक रोक सकता है। यह फ्री रेडिकल्‍स के नुकसान से भी बचाता है।

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

भिंडी हार्ट के लिए अचूक माना जाता है। भिंडी में मौजूद म्यूसिलेज नामक एक गाढ़ा जेल होता है जो पाचन के दौरान बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

भिंडी में मौजूद विटामिन K रक्त के बहाव को बेहतर रखता है और ब्‍लड क्‍लॉटिंग में भी मदद करता है।  

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

शुगर के लिए भिंडी काफी फायदेमंद है। यह अग्नाशय को ताकत देता है और उसमें  इंसुलिन बनाने वाले हार्मोन को मजबूत कर शरीर में शुगर लेवल को कंट्रोल करता है।

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

भिंडी आमाशय की अल्सर बहुत ज्यादा फायदेमंद है। यह घाव को भरता है। ऐसे लोग भिंडी का सूप और भिंडी का पाउडर दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।  

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

नियमित भिंडी खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। कंप्यूटर पर ज्यादा काम करने वालों  अपनी डाइट में भिंडी जरूर शामिल करनी चाहिए। दरअसल भिंडी में बीटा कैरोटीन पाया जाता है, जो आंख के लिए अच्छा होता है।  

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

भिंडी मोतियाबिंद से बचाव करता है। इसमें विटामिन-ए, बीटा कैरोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होती है जो सेल्युलर चयापचय से उपजे फ्री रेडिकल्‍स के नुकसान को कम करता है। 

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

पेट के लिए भिंडी बहुत ही लाभकारी माना जाता है। इसमें अच्छी-खासी मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन तंत्र और शक्ति मजबूत  करता है और पेट को साफ करता है। 

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

भिंडी में काफी कम मात्रा में कैलोरी और अधिक मात्रा गुड कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो वजन को कंट्रोल और कम करने में बहुत ही फायदेमंद होता है।

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

भिंडी में बड़ी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाए जाते हैं, जो वेट कंट्रोल करने में कारगर साबित होते हैं। साथ ही इसमें Anti Obesity के गुण भी पाए जाते हैं, जो वजन को बढ़ने  नहीं देते। 

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

भिंडी में विटामिन C भी पाया जाता है जो स्किन के डेड सेल्स को रिपेयर करता है। साथ ही भिंडी में विटामिन A होता है जो त्वचा पर निखार लाता है।

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

पुरुषों के लिए भिंडी काफी फायदेमंद होता है। इससे वीर्य का पतलापन दूर होता है और शीघ्रपतन से राहत मिलती है। रोजाना सुबह खाली पेट भिंडी खाने से काफी फायदा होता है। 

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

भिंडी महिलाओं के मूत्राशय और गर्भाशय में संक्रमण में काफी फायदे मंद होता है।  भिंडी का पाउडर या भिंडी का सूप रोजाना एकबार इस्तेमाल करने से ल्यूकोरिया की परेशानी दूर होती है।

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

भिंडी महिलाओं को कमर में दर्द अथवा सिर में दर्द राहत देता है। स्वभाव के चिड़चिड़ापन को भी दूर करता है। 

भिंडी खाने के फायदे Health Benefits of Lady Finger

भिंडी का पाउडर सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लेने से बाल घना होता है  झड़ने से रुक जाता है। साथ ही यह बालों में रूसी या जूं  भी नहीं होने देता है। 

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा