Blood Purifier: नेचुरल तरीके से ब्लड को प्यूरीफाई करते हैं ये फूड्स, कई बीमारियों से होता है बचाव 

Author:JYOTI MISHRA Published Date: 20/04/2024

Photo Credit: Google

सेहतमंद रहने के लिए हमारे शरीर में मौजूद खून का साफ रहना बेहद जरूरी है। ब्लड में मौजूद अमीनो एसिड, ग्लूकोज, प्रोटीन, हार्मोन्स,ऑक्सीजन और पानी जैसे पोषक तत्वों की मदद से हमारे शरीर के अंदर के अंगों को पोषण मिलता है।

खून साफ रखना है जरूरी 

Photo Credit: Google

कई बार ब्लड हो जाता है अशुद्ध   

Photo Credit: Google

कुछ वजहों से ब्लड अशुद्ध हो जाता है, जिसकी वजह से शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में जरूरी है कि हेल्दी रहने के लिए अपने ब्लड को साफ किया जाए। आप कुछ फूड्स की मदद से ब्लड प्यूरिफाई कर सकते हैं।   

एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर लहसुन हमारे ब्लड को शुद्ध करने में मदद करता है। ये हमारे ब्लड में मौजूद कुल सीरम कोलेस्ट्रॉल और खराब एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। इससे हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है।  

लहसुन   

Photo Credit: Google

अदरक इस समस्या में बहुत कारगर साबित होती हैं। खाना खाने के बाद अदरक चबाकर खाएं या अदरक की चाय बनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।   

अदरक   

Photo Credit: Google

गुड़ आयरन युक्त होता है। साथ ही हमारी पाचन शक्ति को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है। यह कब्ज की समस्या से निजात दिलाता है, जिससे विषाक्त पदार्थ बारह निकल जातें हैं और ब्लड साफ होता है। 

गुड़   

Photo Credit: Google

ये एक लाजवाब नेचुरल हीलर है, जो कि लिवर हेल्थ के लिए एक टॉनिक का काम करती है। इसे अगर दूध के साथ मिलाकर पिया जाए, तो इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं। 

हल्दी   

Photo Credit: Google

सेब,नाशपाती और अमरूद जैसे फलों में मौजूद पेक्टिन ब्लड से हानिकारक फैट को कम कर भारी धातुओं और रसायनों को बाहर निकालता है, जिससे ब्लड को नेचुरल तरीके से साफ होने में मदद मिलती है। इसलिए डेली इन फलों को जरूर खाएं। 

सेब,नाशपाती और अमरूद 

Photo Credit: Google

गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है, जिससे खून की शुद्धि भी होती है। 

नींबू   

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें