Bottle Gourd Peel for Skin: पेट से लेकर चेहरे तक के लिए फायदेमंद होता है लौकी का छिलका,इन समस्याओं को करता है दूर    

लौकी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो ्स्किन को कई तरह की समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं|

लौकी के छिलके के इस्तेमाल से स्किन टैंनिग की समस्या को दूर किया जा सकता है. 

लौकी के छिलके से बना पेस्ट चेहरे की टैनिंग और डार्क सर्कल को दूर करने में मददगार है|  

अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो आप लौकी की सब्जी, लौकी के जूस आदि का सेवन कर सकते हैं.  

यूरिन की समस्या को दूर करने के लिए लौकी के जूस का सेवन किया जा सकता है.

स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार है लौकी के जूस का सेवन|