Brahmuhurat Vastu For Prosperity: जीवन में चाहिए लाभ तो सुबह उठकर इन चीजों का करें दर्शन

Author: Deepika Sharma Published Date: 2/01/2024

Photo Credit: Google

ब्रह्म मुहूर्त में जागने से विशेष लाभ होता है जागने के बाद कुछ विशेष चीजों के दर्शन करने से जीवन में काफी लाभ होगा ।

ब्रह्म मुहूर्त में जागना

Photo Credit: Google

ब्रह्म मुहूर्त में उठने और नीचे जमीन पर पैर रखने से पहले हम लोगों को कराव लोकन यानी हथेली दर्शन करने चाहिए

 कराव लोकन

Photo Credit: Google

शास्त्र अनुसार हाथों के हथेली में सभी देवी देवता का वास होता है

देवी देवता का वास

Photo Credit: Google

हस्त दर्शन करते समय इन मंत्रो का जाप करना चाहिए -कराग्रे वस्ते लक्ष्मी कर मध्य जो सरस्वती, करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम् 

हस्त दर्शन 

Photo Credit: Google

बेड से नीचे उतरने लगे तो इस दौरान धरती माता पर पैर रखने से पहले धरती माता को वंदना करना चाहिए और नमन करना चाहिए

धरती माता की वंदना

Photo Credit: Google

प्रतिदिन अपने माता-पिता और गुरु जन और ईश्वर का हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए

प्रणाम करना

Photo Credit: Google

बेडरूम में एक मुस्कुराता हुआ विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी का फोटो लगाएं

फोटो लगाएं 

Photo Credit: Google

ब्रह्म मुहूर्त को अक्षय मुहूर्त भी कहा जाता है। इस मुहूर्त में किया गया कोई भी काम अवश्य सफल होता है।

अक्षय मुहूर्त

Photo Credit: Google

मान्यता है कि कोई भी शुभ मुहूर्त न होने पर किसी भी काम को ब्रह्म मुहूर्त में बिना बाधा किया जा सकता है। ब्रह्म मुहूर्त का समय सबह 4 बजे से 5:30 बजे के बीच होता है। इस समय को पुण्यकर माना जाता है। 

 शुभ मुहूर्त

Photo Credit: Google

New Year Success Tips: सफलता चूमेंगी कदम, नहीं रूकेगा कोई काम, सांतवें आसमां पर होगा परचम

और ये भी पढ़ें