Cannes Film Festival 2023

76वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है।

        Cannes Film Festival 2023

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत 16 मई यानी कि आज से होने जा रही है।दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई सितारें अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं।

     ये   एक्ट्रेस   करेंगी    डेब्यू

               ये एक्ट्रेस करेंगी डेब्यू

इस खास फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा ही बॉलीवुड की शान बढ़ाती नजर आई हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी हमेशा ही कान्स के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की शान बढ़ाती हैं। 

दीपिका पादुकोण

इस बार इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा भी है । जो कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही हैं।

अनुष्का शर्मा 

मानुषी छिल्लर का नाम भी इस  कान्स फिल्म  फेस्टिवल में शामिल  होने जा रहा हे।

मानुषी छिल्लर

More Stories

बेहद खूबसूरत हैं अदा शर्मा, ये हैं सीक्रेट्स

बर्थडे गर्ल मिमी चक्रवर्ती की हॉट और स्टनिंग पार्टी आउटफिट्स

Top 10 Bhojpuri Song 2023

इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के तटीय क्षेत्र फ्रेंच रिवेरा में होगा

वेन्यू

इस फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया जाता है, जो महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही फॉलो करना होता है।

इस बार महिलाएं कॉकटेल ड्रेस पहन सकती हैं, वहीं पुरुषों को डिनर जैकेट या फिर सूट पहनना होगा।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा