Cervical cancer symptoms : सर्वाइकल कैंसर होने पर शरीर देता है ये संकेत, तुरंत हो जाएं सावधान  

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 3/02/2024

Photo Credit: Google

आज के समय में सर्वाइकल कैंसर तेजी से बढ़ने लगा है. अभी कुछ समय पहले पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर सामने आई है.   

सर्वाइकल कैंसर 

Photo Credit: Google

अगर आपको बार बार पेशाब का दबाव महसूस होता है, तो यह सर्वाइकल कैंसर का संकेत हो सकता है.  

बार-बार मूत्र आना

Photo Credit: Google

मूत्र में रक्त आना या इसका रंग इतना गहरा या लाल होना कि खून का क पैदा करे.

मूत्र में रक्त

Photo Credit: Google

सर्वाइकल कैंसर के क्षेत्र में दर्द हो सकता है, जो पीठ या कूल्हों में महसूस हो सकता है.  

पीठ या कूल्हे में दर्द

Photo Credit: Google

 कभी-कभी सर्वाइकल कैंसर के मरीजों को पेट में दर्द महसूस हो सकता है. 

पेट में दर्द

Photo Credit: Google

अचानक वजन कमी का अनुभव हो सकता है जो सर्वाइकल कैंसर का संकेत हो सकता है.   

 वजन कमी

Photo Credit: Google

सर्वाइकल कैंसर के कारण रक्त की कमी हो सकती है, जिससे शरीर में थकान महसूस हो सकती है.  

खून की कमी और थकान महसूस होना

Photo Credit: Google

सेक्स के दौरान या बार-बार सम्बन्ध बनाने पर खून का निकलता है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.   

संबंध बनाने के बाद खून दिखना

Photo Credit: Google

Parmanand Ji Daily Rooutine Facts: जीवन सफल बनाने के लिए, जानिए महाराज जी की दिनचर्या

और ये भी पढ़ें