पहले अंडा आया या मुर्गी : बच्चो से लेके बूढ़े तक नहीं सुलझा पाए ये गुत्थी , लेकिन AI ने दिया इसका जवाब।
हालाकि की बचपन हों या किशोरावस्था आज भी लोग इस सवाल के लेके सोच में पड़ जाते है की पहले अंडा आया या मुर
्गी।
परंतु जब यह सवाल AI से पूछा गया तो उसने एक भर सरल तरीके से और संतोषजनक जवाब दिया।
AI ने अपने जवाब में बताया की ये सवाल फिलासफी और साइंटिस्ट डिबेट का हिस्सा है, और बायोलॉजिकली देखा जाए त
ो अंडा मुर्गी से पहले आया है।
मुर्गी और मुर्गे के पूर्वज भी अंडे देते थे, इसलिए ऐसा कहा जा सकता है अंडा पहले आया, और विकसित होते होते
वह मुर्गी या मुर्गा बना।
Chat GPT ने ये भी साझा किया की हो सकता है,की अंडा किसी और पक्षी का हो जो समय के साथ हुए बदलाव से चिकन ब
न गया हो।
और ये भी हो सकता है आज जिन्हें हम मुर्गी और मुर्गा कहते है वे किसी और ही प्रजाति का रूप हो।
टाइम का साथ बदलाव होना निस्चित है, और आजकल के मुर्गे इसी बदलाव का नतीजा है , तो हम ऐसा कह सकते है की अं
डा पहले आया।
विधान हिंदी समाचार
5 out of 5
Star
Star
Star
Star
Star
और देखे