Cheapest Market In Delhi: होली से लेकर नवरात्रो तक का मिलेगा सामान, देश का सबसे सस्ता बाजार...

Author: Deepika Sharma Published Date: 18/03/2024

Photo Credit: Google

होली आने वाली है, ऐसे में लोग अलग-अलग जगहों पर जाकर शॉपिंग करना शुरू कर चुके हैं।

होली

Photo Credit: Google

सबसे सस्ता बाजार

हम आज आपको बताएंगे खरीदारी करने के लिए दिल्ली का सबसे सस्ता बाजार कौन सा है।

Photo Credit: Google

पहाड़गंज का बाजार

दिल्ली में पहाड़गंज की बाजार लगाई जाती है, जहां थोक का सामान सबसे ज्यादा खरीदा जाता है। यहां से आप सस्ता और बढ़िया सामान आसानी से खरीद सकते हैं।

Photo Credit: Google

दिल्ली हाट

सस्ती खरीदारी के लिए मशहूर दिल्ली हाट भी किसी से कम नहीं है। यहां भी बहुत ही कम दाम में कई सारा होली का सामान खरीद सकते हैं।

Photo Credit: Google

अगर आप दिल्ली में हैं तो इस बार सरोजनी नगर से शॉपिंग जरूर करें।

सरोजनी नगर

Photo Credit: Google

यहां आपको होली में घर सजाने से लेकर त्योहार पर खुद के लिए कपड़े  लेने तक सब कुछ मिलेगा।

सब कुछ मिलेगा

Photo Credit: Google

इस मार्केट में बाबू बाजार सबसे खास है यहां साड़ी से लेकर कोर्ट-पैंट, कुर्ता-पैजामा, सस्ते दाम में मिलते हैं।

बाबू बाजार

Photo Credit: Google

स्ट्रीट वेंडर्स इस मार्केट की लाइफ-लाइन हैं, जहां घर का बहुत कुछ सामन हैं।

स्ट्रीट वेंडर्स

Photo Credit: Google

बस आप नाम लीजिए वो सामान आपको मिल जाएगा, जैसे- गुब्बारे, रंग, पिचकारी

सामान

Photo Credit: Google

Visiting Places Near Delhi: अगर दिल्ली के पास हिल स्टेशन का लेना है मजा़, तो फौरन बना लीजिए यहां घूमने का प्लान

और ये भी पढ़ें