Chhath Puja 2024 : छठ पूजा के दौरान ना करें ये गलतियां, वरना भंग हो जाएगा व्रत       

Photo Credit: Google

Author: JYOTI MISHRA Published Date:  05/11/2024

व्रत के दौरान तामसिक भोजन नहीं खाना चाहिए। जैसे बैंगन, कटहल, लहसुन-प्याज का भोजन, मांस, मटन, मछली, चिकन आदि। 

तामसिक भोजन से दूर रहे

Photo Credit: Google

इस दौरान धूम्रपान या अन्य किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। 

धूम्रपान नहीं करें 

Photo Credit: Google

सूर्य को अर्घ्‍य देने से पहले जल या भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए। 

इस दिन ना करें अन्न ग्रहण 

Photo Credit: Google

सूर्य को अर्घ्य देने का पात्र चांदी, स्टील, लोहा, कांच, प्लास्टिक, कांसा, जर्मन या एल्युमिनियम का नहीं, तांबा या पीतल का होना चाहिए। 

इस पात्र में दें अर्ध्य  

Photo Credit: Google

किसी मन्नत के लिए छठी मैया की पूजा कर रहे हैं तो मन्नत पूर्ण होने पर जो वाद किया है उसे पूर्ण करना चाहिए।

मन्नत पूरी होने के बाद जरूर करें व्रत 

Photo Credit: Google

शुद्ध और पवित्र होकर ही छठ का प्रसाद और भोजन बनाना चाहिए। गंदे या जूठे हाथ से नहीं। प्रसाद को ऐसे स्थान पर रखें जहां से उसे कोई छूए नहीं।  

शुद्धता के साथ बनाएं प्रसाद 

Photo Credit: Google

इस दौरान महिला और पुरुषों को साथ में नहीं सोना चाहिए और पलंग पर भी नहीं सोना चाहिए।  

ब्रह्मचर्य जी का करें पालन 

Photo Credit: Google

व्रत के दौरान वाणी पर संयम रखना चाहिए और मुंह से किसी भी प्रकार का अपशब्द नहीं निकालना चाहिए। 

वाणी पर रखें संयम 

Photo Credit: Google

New Year 2024 Fitness Tips: नए साल पर हो जाएंगे एकदम फिट, फॅालो करे ये टिप्स

और ये भी पढ़ें