Photo Credit: Google
व्रत के दौरान तामसिक भोजन नहीं खाना चाहिए। जैसे बैंगन, कटहल, लहसुन-प्याज का भोजन, मांस, मटन, मछली, चिकन आदि।
Photo Credit: Google
इस दौरान धूम्रपान या अन्य किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए।
Photo Credit: Google
सूर्य को अर्घ्य देने से पहले जल या भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए।
Photo Credit: Google
सूर्य को अर्घ्य देने का पात्र चांदी, स्टील, लोहा, कांच, प्लास्टिक, कांसा, जर्मन या एल्युमिनियम का नहीं, तांबा या पीतल का होना चाहिए।
Photo Credit: Google
किसी मन्नत के लिए छठी मैया की पूजा कर रहे हैं तो मन्नत पूर्ण होने पर जो वाद किया है उसे पूर्ण करना चाहिए।
Photo Credit: Google
शुद्ध और पवित्र होकर ही छठ का प्रसाद और भोजन बनाना चाहिए। गंदे या जूठे हाथ से नहीं। प्रसाद को ऐसे स्थान पर रखें जहां से उसे कोई छूए नहीं।
Photo Credit: Google
इस दौरान महिला और पुरुषों को साथ में नहीं सोना चाहिए और पलंग पर भी नहीं सोना चाहिए।
Photo Credit: Google
व्रत के दौरान वाणी पर संयम रखना चाहिए और मुंह से किसी भी प्रकार का अपशब्द नहीं निकालना चाहिए।
Photo Credit: Google