Author: JYOTI MISHRA Published Date: 06/11/2024
Photo Credit: Google
छठ पूजा पर सुहागिन स्त्रियां सज संवरकर तैयार होती हैं। उनके इसी साज शृंगार का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है आलता जिसे महावर के नाम से भी जाना जाता है। ये लाल रंग का एक लिक्विड होता है जिसे पैरों पर लगाया जाता है।
Photo Credit: Google
आलता को सुहाग की निशानी भी कहा जाता है। आलता को भी ठीक मेंहदी की तरह ही अलग-अलग खूबसूरत से डिजाइन बनाकर लगाया जाता है। इसे लगाकर पैरों की खूबसूरती देखने लायक होती है।
Photo Credit: Google
तो चलिए आज आलता के कुछ नए, स्टाइलिश और खूबसूरत से डिजाइन पर नजर डालते हैं। आप इनमें से कोई भी एक डिजाइन पिक कर सकती हैं।
Photo Credit: Google
नई नवेली दुल्हन हैं या फिर कोई खूबसूरत सा डिजाइन अपने पैरों पर लगाना चाहती हैं, तो आलता का ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट है। ये देखने में बहुत ही सुंदर है लेकिन बनाने में उतना ही आसान भी है। आप किसी इयरबड की मदद से इसे बड़ी ही आसानी से बना लेंगी।
Photo Credit: Google
आलते की मदद से आप कई खूबसूरत पैटर्न अपने पैरों पर बना सकती हैं । ये डिजाइन भी काफी यूनिक और खूबसूरत है। आसानी से भी बन जाएगा और जल्दी भी। किसी पेंट ब्रश या इयरबड की मदद से आप इसे झटपट बनाकर अपने पैरों की खूबसूरती निखार सकती हैं।
Photo Credit: Google
अपने पैरों की खूबसूरत बढ़ाने के लिए आप ये यूनिक पैटर्न भी चूज कर सकती हैं। यकीन मानिए ये देखने में जितना सुंदर है बनाने में उतना ही आसान भी है। ये जिग जैग पैटर्न आलता डिजाइन देखकर हर कोई आपके पैरों की तारीफ करेगा।
Photo Credit: Google
सिंपल डिजाइन से हटकर जरा स्पेशल ढंग में आलता लगाना चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। खासतौर से नई नवेली बहुओं को तो ऐसा ही भरा हुआ पैटर्न ट्राई करना चाहिए। अच्छी बात है कि ये देखने में जितना सुंदर है बनाने में उतना आसान भी है।
Photo Credit: Google
सिंपल डिजाइन से हटकर कुछ अलग तरीके से आलता लगाना चाहती हैं तो ये वाला डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। ये भी देखने में बेहद ही खूबसूरत है। इसे लगाकर पायल और बिछिया पहनने के बाद आपके पैर इतने खूबसूरत दिखेंगे कि हर कोई तारीफ करेगा।
Photo Credit: Google