Chhath Puja Fruits: छठी मैया को पंसद है ये 7 फल, जानें इसका महत्व

Image Credit Google

कार्यक्षेत्र संघर्ष लेकिन लाभ। घर या फिर गाड़ी खरीदारी के योग। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता। शादी योग्य जातकों मनपसंद प्रस्ताव की संभावना।

Image Credit Google

छठ का व्रत होता है कठिन

Chhath Puja Fruits

छठ पूजा के दौरान व्रति महिलाएं अपने पुत्र, पति और परिवार की लंबी आयु के लिए महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं।

Image Credit Google

निर्जला व्रत रखती हैं महिलाएं

Chhath Puja Fruits

मान्यता के मुताबिक पूरे नियम-निष्ठा से छठ का व्रत करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और जातक के पुत्र की सूर्य देवता रक्षा खुद करते हैं।

Image Credit Google

नियम-निष्ठा से रखा जाता है छठ का व्रत

Chhath Puja Fruits

छठ पूजा में फलों का भी काफी महत्व है। छठ पूजा के लिए सूप और दउरा में 7 तरह के फलों को रखा जाता है। मान्यता के मुताबिक इससे छठी मैया प्रसन्न होती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

Image Credit Google

छठ पूजा में फलों बड़ा महत्व

Chhath Puja Fruits

श्रीफल छठ पूजा में सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक नारियल यानी श्रीफलका सबसे ज्यादा महत्व है। मनोकामना पूर्ति के लिए इसे चढ़ाया जाता है।

Image Credit Google

सौभाग्य का प्रतीक है नारियल

Chhath Puja Fruits

छठ पूजा में दूसरे सबसे महत्वपूर्ण फल केला है। केले को भगवान विष्णु का सबसे प्रिय फल माना गया है। छठ पूजा में केला चढ़ाने से सूर्य देवता के साथ-साथ छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Image Credit Google

भगवान विष्णु का प्रिय फल केला

Chhath Puja Fruits

छठ पूजा में गन्ने विशेष महत्व है। मान्यता के मुताबिक, गन्ना चढ़ाने से छठी मैय्या प्रसन्न होती हैं। जातक को सुख, समृद्धि और आनंद प्रदान करती हैं।

Image Credit Google

छठ पूजा में गन्ने खास महत्व

Chhath Puja Fruits

छठ पूजा में डाभ नींबू का काफी महत्व है। यह दिखने में बड़ा और पीले रंग का होता है। डाभ नींबू के बिना छठ पूजा के पर्व को अधूरा माना जाता है।

Image Credit Google

छठ पूजा में डाभ नींबू का काफी महत्व

Chhath Puja Fruits

हिंदू सनातन धर्म में मखाना को बहुत ही पवित्र, सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। छठ पूजा में इससे इसे चढ़ाने से सूर्य देव के साथ-साथ छठी मैया भी खुश होती हैं।

Image Credit Google

सौभाग्य का प्रतीक मखाना

Chhath Puja Fruits

छठ पूजा में सुपारी चढ़ाने का खास महत्व है। छठ पूजा में सुपारी चढ़ाने से सूर्य के साथ-साथ छठी माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Image Credit Google

छठ पूजा में सुपारी का खास महत्व

Chhath Puja Fruits

छठ पूजा में सुपारी चढ़ाने का खास महत्व है। छठ पूजा में सुपारी चढ़ाने से सूर्य के साथ-साथ छठी माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Image Credit Google

माता को चढ़ाया जाता है सिंघाड़ा

Chhath Puja Fruits

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star