Child Helth Tips

बदलते मौसम में ना करें लापरवाही, बच्चों का यूं रखें ख्याल

Image Credit :Goole

                                 मौसम

तेज बारिश के बाद गर्मी से तो राहत मिल जाती है, लकिन बदलता मौसम कई बीमारियों का कारण बनता है।

Image Credit :Goole

                          लापरवाही

इस तरह के बदलते मौसम में सबसे ज्यादा वायरल बुखार परेशान करता है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही बीमारी का कारण बन सकती है। 

Image Credit :Goole

                             कैसे बचाएं

इस दौरान बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए। यहां जानिए इस बुखार से बच्चों को कैसे बचाएं  

Image Credit :Goole

      वायरल फीवर से बच्चों को कैसे बचाएं

 बदलते मौसम में अगर बच्चा वायरल फीवर की चपेट में आ जाए तो सबसे जरूरी है कि बच्चे को आराम करने दें। वह जितना आराम करेग, उतनी ही जल्दी बेहतर महसूस भी करेगा। 

Image Credit :Goole

वायरल फीवर से बच्चों को कैसे बचाएं

बच्चे को फीवर आ जाने पर सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें। घरेलू इलाज से बचें और खुद से दवाई दे देना भी सही नहीं है। डॉक्टर की सलाह से ही बच्चे को दवाई दें और कोर्स पूरा करें। 

Image Credit :Goole

वायरल फीवर से बच्चों को कैसे बचाएं

 बच्चे को वायरल फीवर से बचाने के लिए उसकी संगत को देखें। अगर उसके किसी दोस्त को पहले से ही बुखार, सर्दी खांसी है, तो उससे दूर रहने को कहें। 

Image Credit :Goole

वायरल फीवर से बच्चों को कैसे बचाएं

आप हमेशा बच्चे के साथ नहीं रह सकते हैं, ऐसे में बच्चे को स्कूल भेजते समय मास्क लगा कर भेजें। उसे कहें की वह समय-समय पर अपने हाथों को धोए और सैनिटाइज करे। 

Image Credit :Goole

वायरल फीवर से बच्चों को कैसे बचाएं

बच्चों को किसी भी तरह की बीमारी से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसे एक अच्छी डायट दें। जब बच्चा फिट और हेल्दी खाना खाएगा तो उसकी इम्यूनिटी पॉवर अच्छी रहेगी। 

Image Credit :Goole

वायरल फीवर से बच्चों को कैसे बचाएं

फीवर से निपटने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आप पानी और फ्लूइड्स की मात्रा को बढ़ा दें। अगर फीवर नहीं भी है तो भी ऐसा करना अच्छा है।

Image Credit :Goole

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा