Chui Mui Plant Benefits
लाजवंती या छुई मुई के सेवन से ग्लैंड का सूजन होता है और तपेदिक होने की तीव्रता कम होती है।
लाजवंती से खांसी का इलाज किया जा सकता है। लाजवंती की जड़ को गले में बाँधने से खाँसी में लाभ होता है।
ज्यादा मसालेदार खाना, पैकेज़्ड फूड या बाहर का खाना खाने की वजह से दस्त से खून निकलने में भी ये बेहद लाभकारी है।
डाइट या खाने-पीने में गड़बड़ी होने पर ही अपच या पेट फूलने की समस्या होती है। 5-10 मिली लाजवंती पत्ते के रस को पिलाने से अपच दूर हो जाती है।
पेचिश होने पर उससे राहत दिलाने में लाजवंती का औषधीय गुण बहुत काम आता है। लज्जालू के जड़ का काढ़ा बनाकर 10-20 मिली आप पिला सकते हैं।
Heat Stroke In UP: बलिया में पाँच दिनों में
UP Police Constable Recruitment 2023:
More
Stories -
बड़ी खबर
–
राखी सावंत ने लाल रंग के लहंगे में
आयुर्वेद के अनुसार लाजवंती में कषाय रस होता है जो खूनी बवासीर में होने वाले रक्तस्राव को नियंत्रित करके बवासीर के लक्षणों को कम करता है।
लाजवंती के पत्तों को जल में पीसकर वस्ति प्रदेश (ब्लडर) पर लेप करने से, अत्यधिक मात्रा में मूत्र होने की समस्या खत्म हो जाती है।
लाजवंती के पत्तों को जल में पीसकर वस्ति प्रदेश (ब्लडर) पर लेप करने से, अत्यधिक मात्रा में मूत्र होने की समस्या खत्म हो जाती है।
विधान हिंदी समाचार
5 out of 5
तारा
तारा
तारा
तारा
तारा
और देखे