Clothes Vastu: पूजा-पाठ करते वक्त न पहने इस तरह के वस्त्र, सभी पुण्य कर्म हो जाएंगे नष्ट

Author: Deepika Sharma Published Date: 28/02/2024

Photo Credit: Google

शास्त्रों के अनुसार, ऐसे कई तरह के कपड़े और कपड़ों के रंग होते हैं, जिन्हें पूजा करते समय या फिर कुछ खास मौके पर नहीं पहनना चाहिए।

शास्त्रों के अनुसार

Photo Credit: Google

आज हम आपको कपड़ों से जुड़े कुछ नियम बताने जा रहे हैं, जिनका पालन आपको जरूर करना चाहिए।

कपड़ों से जुड़े नियम

Photo Credit: Google

एक वस्त्र धारण करके न तो भोजन करें, न यज्ञ करें, न दान करें, न अग्नि में आहुति दें, न स्वाध्याय करें और न ही पितृ तर्पण करें।

वस्त्र धारण करने से जुड़े नियम

Photo Credit: Google

सोने के लिए दूसरा वस्त्र जरूर होना चाहिए। घूमने जाने के लिये दूसरा तथा देवताओं की पूजा के लिए दूसरा ही वस्त्र रखना चाहिए।

वस्त्र धारण करने से जुड़े नियम

Photo Credit: Google

विद्वान् पुरुष, धोबी के धोए हुए वस्त्र को अशुद्ध मानते हैं। अपने हाथ से पुनः धोने पर ही वह वस्त्र शुद्ध माना जाता है।

वस्त्र धारण करने से जुड़े नियम

Photo Credit: Google

जिन वस्त्रों की किनारी या मगजी न लगी हो, ऐसा वस्त्र धारण करने योग्य नहीं माना जाता है।

वस्त्र धारण करने से जुड़े नियम

Photo Credit: Google

पहले के पहने हुए वस्त्र को बिना धोये पुनः नहीं पहनना चाहिए। वस्त्र के ऊपर जल छिड़क कर ही उसे पहनना चाहिए।

वस्त्र धारण करने से जुड़े नियम

Photo Credit: Google

धन के रहते हुए पुराने और मैले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए, गीले कपड़े कभी नहीं पहनने चाहिए।

वस्त्र धारण करने से जुड़े नियम

Photo Credit: Google

अधिक लाल, रंग बिरंगे, नीले और काले रंग के वस्त्र पहनना अच्छा नहीं माना जाता है। कपड़ों और गहनों को उल्टा करके न पहनें। उनमें कभी भी उलटफेर नहीं करना चाहिए।

वस्त्र धारण करने से जुड़े नियम

Photo Credit: Google

Flower Vastu In Pooja: पूजा में करें इन चमत्कारी फूलों का इस्तेमाल, पूरी होंगी मनोकामनाएं 

और ये भी पढ़ें