Mental Health:  मेंटल हेल्थ का ख्याल रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, नहीं रहेगी कोई परेशानी   

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 06/07/2024

Photo Credit: Google

आज लाइफ इतनी अस्त-व्यस्त और भागदौड़ वाली हो गई है कि ज्यादातर लोग स्ट्रेस-डिप्रेशन जैसी मेंटल प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं. वे हर समय चिंता में डूबे रहते हैं.

आजकल की लाइफस्टाइल  

Photo Credit: Google

जिसका सीधा असर मेंटल हेल्थ पर पड़ता है, जो आगे चलकर काफी नुकसानदायक हो सकता है. दिमाग के चिंताजनक विचार मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते हैं.  

     मेन्टल हेल्थ 

Photo Credit: Google

ज्यादातर लोग भविष्य की चिंता में डूबे रहते हैं. उन्हें हमेशा लगता है कि अब आगे क्या होगा और उनकी लाइफ कैसी होगी. जबकि हमेशा वर्तमान में जीना ज्यादा बेहतर होता है. इसलिए कभी भी इस बात की चिंता न करें कि कल क्या होगा.

भविष्य की चिंता छोड़ें

Photo Credit: Google

जितना ज्यादा अकेले रहेंगे, चिंताजनक विचार भी उतना ही पीछे आएंगे और आपको परेशान करेंगे. इसलिए करीबियों के करीब रहने की कोशिश करें. उनके साथ अपना समय बिताएं. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ समय बिताकर आप चिंता से मुक्ति पा सकते हैं.  

फैमिली-फ्रेंड्स के साथ कुछ वक्त बिताएं 

Photo Credit: Google

चिंता से छुटकारा पाना है तो सबसे पहले खुद को शांत करना सीखें. अपना ध्यान उन चीजों की तरफ लगाएं, जो आपको सुकून की ओर ले जाते हैं. ऐसा कर आप चिंताजनकर विचारों से मुक्ति पा सकते हैं.

शांत रहें

Photo Credit: Google

किसी बात की चिंता जब भी सताए तो खुद की माइंड को दूसरी तरफ डायवर्ट कर लें. इसे उन कामों में लगाएं, जो आपको अच्छे लगते हैं. आप रियलिटी फेस कर भी इस तरह की परेशानियों को दूर कर सकते हैं.    

माइंड डायवर्ट करें

Photo Credit: Google

अगर आप वर्तमान में जीते हैं तो चिंताजनक विचार दिमाग में नहीं आते हैं. ऐसा करने का प्रयास हमेशा करना चाहिए. इससे स्ट्रेस फ्री लाइफ जीने में मदद मिलती है और मेंटल हेल्थ बेहतर बना रहता है. 

हमेशा रहें अलर्ट 

Photo Credit: Google

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आराम करना बहुत जरूरी है। इन नौ दिन तक आपको कोई कठिन काम नहीं करना चाहिए। इसके अलावा आप रात को जल्दी सोएं और 7-8 घंटे की भरपूर नींद लें।

7 से 8 घंटे नींद ले 

Photo Credit: Google

Benefits Of Vitamin E Capsule: नारियल तेल के साथ विटामिन-ई कैप्सूल लगाएं, मिलेगें अनगिनत फायदे

और ये भी पढ़ें