Credit Card Shopping: क्रेडिट कार्ड धारक चाहते हैं 'चैन' तो करें 5 काम

Image Credit Google

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के दौरान की कुछ सावधानी बहुत ही जरूरी है। इसकी अनदेखी आपकी परेशानी की वजह बन सकती हैं और आपको नुकसान भी हो सकता है।

Image Credit Google

सावधानी हटी दुर्घटना घटी

फेस्टिव सीजन में तमाम कंपनियां क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर एक से बढ़कर एक ऑफर देती हैं। जिससे लोग आसानी से जरूरत की चीजों को खरीद लेते हैं। लेकिन इस दौरान थोड़ी सी चूक परेशानी बढ़ा सकती है।

Image Credit Google

फेस्टिव सीजन क्रेडिट कार्ड पर ऑफर

अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भूलकर भी किसी के भी साथ साझा न करें। कई बार ठग फ्रॉड कॉल के जरिए महंगे गिफ्ट्स का झांसा देकर डिटेल निकलवाने की कोशिश करते हैं।

Image Credit Google

कार्ड डिटेल्स किसी से शेयर न करें

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के दौरान विशेष रुप से सावधान रहें।

Image Credit Google

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान रहें सावधान

लास्ट डेट से पहले अपने क्रेडिट कार्ड्स के बिल की पेमेंट कर दें। इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा रहता है और जरूरत के समय लोन आसानी से मिल जाती है।

Image Credit Google

लास्ट डेट से पहले बिल का करें पेमेंट

क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल न भर पाने की स्थिति में समय पर मिनिमम बिल का पेमेंट जरूर कर दें।

Image Credit Google

मिनिमम बिल का पेमेंट जरूर करें

बेवहज अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने से बचें, क्योंकि इसके लिए आपको एक्ट्रा चार्ज देना पड़ता है।

Image Credit Google

बेवहज लिमिट बढ़वाने से बचें

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचें। कई कार्ड होने की वजह से कई बार लोग बिल भरना भूल जाते हैं।

Image Credit Google

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड न बनवाएं

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star