Author: JYOTI MISHRA Published Date: 05/10/2024
Photo Credit: Google
नवरात्रि के दिन चल रहे हैं। ऐसे में जगह-जगह पर रोज ही डांडिया और गरबा का आयोजन किया जाता है। इन फंक्शन्स के लिए लड़कियां ही सबसे ज्यादा एक्साइटेड रहती हैं।
Photo Credit: Google
गरबा नाइट हो या डांडिया नाइट हर फंक्शन में खास चनिया चोली ही पहनी जाती है। आज हम खास आपके लिए लहंगा चोली (चनिया चोली) के लेटेस्ट और स्टाइलिश डिजाइन लेकर आए हैं।
Photo Credit: Google
मोहल्ले में डांडिया नाइट है और आपको ड्रेस की तलाश है? या फिर सोसयटी में चल रही है गरबा पार्टी और आप सबसे स्पेशल दिखना चाहती हैं? तो बस आज आपकी हर समस्या का सामाधान लेकर आए हैं। य
Photo Credit: Google
मिरर वर्क वाली चनिया चोली का डिजाइन काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। चनिया चोली पर अगर शीशा लगा हो तो काफी प्यारा लगता है। डांस करते
Photo Credit: Google
पॉम पॉम लगा लहंगा लड़कियों पर खूब जचता है। अगर लहंगा कॉटन के फैब्रिक में हो तो कंफर्टेबल भी लगता है। आज इन लहंगों को ही देख लिजिए, ये कितने खूबसूरत लग रहे हैं
Photo Credit: Google
काले रंग का लहंगा दिखने में काफी ज्यादा क्लासी लगता है। ब्लैक पर अगर मल्टीकलर हो तो और भी अच्छा लगता है। इस तरह के लंहगे के साथ राउंड या वी नेक चोली कैरी करें और भी प्यारा लुक आएगा।
Photo Credit: Google
गरबा नाइट पर शेल लगी चोली और रफल लहंगा पहन सकते हैं। नीले रंग का लहंगा गरबा नाइट की शान बनती है।
Photo Credit: Google
लहंगा का ये ट्रेंडिंग डिजाइन है। खासकर चोली के ऐसे डिजाइन को ट्राई करके आप फंक्शन में सबसे स्पेशल और अलग दिखने वाली हैं। ध्यान दें कि लहंगा चोली भले ही सेम कलर का हो लेकिन दुपट्टे का कलर अलग होना चाहिए।
Photo Credit: Google