Dark Circles Remedies: डार्क सर्कल्स की समस्या से हैं परेशान?  ये टिप्स दूर करेगा डार्क सर्कल्स की समस्या  

Author:JYOTI MISHRA Published Date: 16/04/2024

Photo Credit: Google

आज के समय में प्रदूषण के वजह से चेहरे पर नकारात्मक असर पड़ने लगा है. डार्क सर्कल से आप कुछ आसान घरेलू टिप्स से छुटकारा पा सकते हैं.    

डार्क सर्कल्स की समस्या  

Photo Credit: Google

पुदीना    

Photo Credit: Google

खीरे और पुदीने की पत्तियों को पीसकर आंखों के पास काले घेरे  पर लगाएं, धीरे-धीरे ये ठीक होने लगेंगे.

बादाम को रात भर पानी में भिगो दें फिर उसे पीस लें और उसमें नीबू का रस मिला लें, इसे प्रभावित एरिया पर लगाएं, इनसे डार्क सर्कल  कम होने लगते हैं. 

बादाम  

Photo Credit: Google

टमाटर की प्यूरी बना लें, इसमें थोड़ा सा बेसन और नीबू का रस मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं, धीरे-धीरे असर दिखने लगेगा.

टमाटर   

Photo Credit: Google

कच्चे आलू को पीस लें, फिर इस पेस्ट को आंखों के नीचे काले घेरे पर लगा लें, ये भी डार्क सर्कल के लिए बढ़िया उपाय है.

कच्चे आलू को पीसकर लगाए 

Photo Credit: Google

खाने का स्वाद बढ़ाने वाली प्याज कई अन्य चीजों में भी हमारे लिए फायदेमंद है। अगर आप घनी और काली आइब्रो पाना चाहते हैं, तो इसके लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से आपकी भौंहें जल्दी ही काली और घनी होने लगती हैं। 

प्याज का रस

Photo Credit: Google

खीरे की एक स्लाइस लेकर आंखों के नीचे उभरे डार्क सर्कल  पर लगाएं. डार्क सर्कल को दूर करने का ये एक रामबाण और आसान उपाय है.   

खीरे का स्लाइस  

Photo Credit: Google

अनार के छिलके का पेस्ट बना लें और  इसे डार्क सर्कल पर लगाएं, परेशानी दूर होने लगेगी.  

Photo Credit: Google

अनार का छिलका 

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें