Photo Credit: Google
आज के समय में प्रदूषण के वजह से चेहरे पर नकारात्मक असर पड़ने लगा है. डार्क सर्कल से आप कुछ आसान घरेलू टिप्स से छुटकारा पा सकते हैं.
Photo Credit: Google
Photo Credit: Google
खीरे और पुदीने की पत्तियों को पीसकर आंखों के पास काले घेरे पर लगाएं, धीरे-धीरे ये ठीक होने लगेंगे.
बादाम को रात भर पानी में भिगो दें फिर उसे पीस लें और उसमें नीबू का रस मिला लें, इसे प्रभावित एरिया पर लगाएं, इनसे डार्क सर्कल कम होने लगते हैं.
Photo Credit: Google
टमाटर की प्यूरी बना लें, इसमें थोड़ा सा बेसन और नीबू का रस मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं, धीरे-धीरे असर दिखने लगेगा.
Photo Credit: Google
कच्चे आलू को पीस लें, फिर इस पेस्ट को आंखों के नीचे काले घेरे पर लगा लें, ये भी डार्क सर्कल के लिए बढ़िया उपाय है.
Photo Credit: Google
खाने का स्वाद बढ़ाने वाली प्याज कई अन्य चीजों में भी हमारे लिए फायदेमंद है। अगर आप घनी और काली आइब्रो पाना चाहते हैं, तो इसके लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से आपकी भौंहें जल्दी ही काली और घनी होने लगती हैं।
Photo Credit: Google
खीरे की एक स्लाइस लेकर आंखों के नीचे उभरे डार्क सर्कल पर लगाएं. डार्क सर्कल को दूर करने का ये एक रामबाण और आसान उपाय है.
Photo Credit: Google
अनार के छिलके का पेस्ट बना लें और इसे डार्क सर्कल पर लगाएं, परेशानी दूर होने लगेगी.
Photo Credit: Google