Dermatomyositis Symptoms: जानिए क्या है डर्मेटोमायोसाइटिस के लक्षण, जिसकी वजह से हो गई दंगल गर्ल की मौत 

Author: JYOTI MISHRA        Published Date: 24/02/2024

Photo Credit: Google

डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की बीमारी से अभी कुछ समय पहले दंगल गर्ल सुहानी भटनागर की मृत्यु हो गई. यह बीमारी बहुत ही रेयर है.  

दंगल गर्ल सुहानी भटनागर की मृत्यु 

Photo Credit: Google

स्किन के कलर में बदलाव 

Photo Credit: Google

डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी होने पर स्किन कलर में बदलाव होने लगता है और धीरे-धीरे पूरा स्किन खराब हो जाता है.   

डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी होने पर स्कीन वॉयलेट या डस्की कलर की हो जाती है. 

वॉयलेट या डस्की कलर की हो जाती है स्किन 

Photo Credit: Google

डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की बीमारी होने पर स्क्रीन पर रैशेज होने लगते हैं.  

स्किन पर रैशज 

Photo Credit: Google

डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की बीमारी होने पर चेहरे और आंखों के आसपास रैशेज दिखते हैं. 

चेहरे और आंखों के आसपास दिखते हैं रैशेज 

Photo Credit: Google

डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की बीमारी होने पर खुजली और दर्द होने लगता है. 

खुजली और दर्द भी होता है 

Photo Credit: Google

डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की बीमारी होने पर आपकी इम्यूनिटी सिस्टम वीक हो जाती है. 

इम्युनिटी वीक होने लगती है

Photo Credit: Google

डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की बीमारी होने पर हिप्स, थाई, कंधे और गर्दन की मसल्स कमजोर हो जाती है.  

हिप्स, थाई, कंधे और गर्दन की मसल्स हो जाती है कमजोर

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें