Author: JYOTI MISHRA Published Date: 27/08/2024
Photo Credit: Google
मृतक का अंतिम संस्कार समुदाय से बाहर का कोई इंसान न देख सके, इसके लिए किन्नर सारे जतन करते हैं।
Photo Credit: Google
यही वजह है कि देर रात में ही अंतिम संस्कार किया जाता है।
Photo Credit: Google
अगर उन्हें भनक भी लग जाए कि बाहरी व्यक्ति अंतिम संस्कार देख रहा है तो ये उस 'दर्शक' के लिए खतरनाक हो सकता है।
Photo Credit: Google
किन्नरों में मान्यता है कि मरणासन्न किन्नर की दुआ काफी असरदार होती है।
Photo Credit: Google
मृत्यु होने पर उनकी शवयात्रा चुपचाप आधी रात में ले जाई जाती है।
Photo Credit: Google
किन्नरों में शव को खड़ा करके अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाता है।
Photo Credit: Google
मान्यता है कि आम लोग अगर मृत किन्नर का शरीर देख भी लें तो मृतक को दोबारा किन्नर का ही जन्म मिलता है।
Photo Credit: Google
शव यात्रा से पहले मृतक को जूते-चप्पलों से पीटा और गालियां दी जाती हैं।
Photo Credit: Google
जिससे मृत किन्नर ने जीते-जी अगर कोई अपराध किया हो तो उसका प्रायश्चित हो जाए, अगला जन्म इंसान का मिले।
Photo Credit: Google