Dharmik News:  वनवास के दौरान इन जगहों पर रुके थे भगवान राम, यहां दर्शन करने से हर मनोकामना होती है पूरी

Author: JYOTI MISHRA                   Published Date: 23/12/2024

Photo Credit: Google

भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थल जैसे अयोध्या, चित्रकूट और रामेश्वरम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक हैं, बल्कि ये बेहद आकर्षक हॉलीडे डेस्टिनेशन भी हैं। 

भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों की करें दर्शन 

Photo Credit: Google

भगवान राम का जन्मस्थान, जहां उनके जीवन से जुड़े कई प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल हैं। 

अयोध्या, उत्तर प्रदेश (Ayodhya)

Photo Credit: Google

यहां राम, लक्ष्मण, और सीता ने अपने वनवास के कई साल बिताए थे। रामघाट और कामदगिरि पर्वत यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। 

चित्रकूट, उत्तर प्रदेश (Chitrakoot)

Photo Credit: Google

जनकपुर को माता सीता का जन्मस्थान माना जाता है। यहां जनक मंदिर प्रमुख दर्शनीय स्थल है। 

जनकपुर, नेपाल (Janakpur)

Photo Credit: Google

यह वह स्थान है जहां राम, लक्ष्मण, और सीता ने वनवास के दौरान समय बिताया था।यहां के सीता गुफा और कालाराम मंदिर प्रसिद्ध हैं।

पंचवटी, महाराष्ट्र (Panchvati)

Photo Credit: Google

अयोध्या में स्थित यह मंदिर हनुमानजी को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि यहां से हनुमान जी अयोध्या की रक्षा करते थे। 

हनुमानगढ़ी, उत्तर प्रदेश (Hanumangadhi)

Photo Credit: Google

यह वह स्थान है जहां से भगवान राम ने लंका पर चढ़ाई के लिए सेतु का निर्माण किया था। रामनाथस्वामी मंदिर यहां का मुख्य आकर्षण है।

रामेश्वरम, तमिलनाडु (Rameshwaram) 

Photo Credit: Google

कर्नाटक में हम्पी से बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित अनेगुंडी नाम की जगह को रामायण काल की किष्किंधा नगरी के नाम से जाना जाता है।

किष्किंधा, कर्नाटक (Kishkindha) 

Photo Credit: Google

New Year 2024 Fitness Tips: नए साल पर हो जाएंगे एकदम फिट, फॅालो करे ये टिप्स

और ये भी पढ़ें