Diabetes In Children: बच्चों में दिख रहे हैं यह लक्षण तो हो जाएं सावधान,  हो सकता है डायबिटीज 

Author:JYOTI MISHRA Published:11/05/2024

Photo Credit: Google

आज के समय में बच्चों में डायबिटीज की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. सही समय पर आपको सावधान होने की जरूरत है.   

बच्चों में डायबिटीज

Photo Credit: Google

अगर बच्चों को अधिक भूख लगने लगी है तो आपको उनकी चेकअप कराने की जरूरत है क्योंकि डायबिटीज हो सकती है.

अत्यधिक भूख लगना 

Photo Credit: Google

अगर आपके बच्चे का वजन तेजी से कम होने लगा है तो आपको सावधान होने की जरूरत है.

वजन कम होना

Photo Credit: Google

अगर आपका बच्चा हमेशा थका थका महसूस कर रहा है तो आपको सावधान होने की जरूरत है और उसका चेकअप करें.   

थकान   

Photo Credit: Google

अगर आपके बच्चे का व्यवहार बदलने लगा है और चिड़चिड़ापन आने लगा है तो सावधान हो जाए. 

चिड़चिड़ापन या व्यवहार में बदलाव

Photo Credit: Google

अगर त्वचा में किसी भी प्रकार का संक्रमण हो रहा है तो तुरंत सावधान हो जाए वरना आपका बच्चा डायबिटीज का शिकार हो जाएगा.    

त्वचा और जननांग पथ में संक्रमण

Photo Credit: Google

अगर लगातार उल्टी हो रही है तो डायबिटीज का रोग हो सकता है आपको सावधान होने की जरूरत है. 

शुरुआत में उल्टी होना

Photo Credit: Google

अगर पेट में लगातार दर्द हो रहा है तो सावधान हो जाए इससे आपके बच्चे को डायबिटीज हो सकता है. 

पेट में दर्द 

Photo Credit: Google

Samudrik Shastra: भाग्यशाली स्त्रियों के होते हैं ये लक्षण, ऐसे करें पहचान

और ये भी पढ़ें