Diabetes Symptoms: पैरों में दिखे ये 5 लक्षण, तो तुरंत हो जाएं सावधान, हो सकता है डायबिटीज  

Author: Jyoti Mishra Published Date: 5/02/2023

Photo Credit: Google

डायबिटीज (मधुमेह) एक मेटाबॉलिज्म से जुड़ी बीमारी है, जो तब होती है जब शरीर ब्लड शुगर (ग्लूकोज) को ठीक से नहीं कंट्रोल कर पाता है.  

डायबिटीज की समस्या 

Photo Credit: Google

ब्लड शुगर एनर्जी का मुख्य स्रोत है, और यह भोजन से प्राप्त होता है. आमतौर पर डायबिटीज दो प्रकार के होते है: टाइप-1 डायबिटीज और टाइप-2 डायबिटीज.   

दो प्रकार के होते हैं डायबिटीज 

Photo Credit: Google

डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों को पहचानना मुश्किल होता है, क्योंकि कई बार इनसे कोई खास परेशानी महसूस नहीं होती.   

मुश्किल है डायबिटीज के शुरुआती लक्षण को पहचाना 

Photo Credit: Google

अगर आपको अपने पैरों में सुन्नपन या झुनझुनी महसूस हो रही है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है. डायबिटीज में हाई ब्लड शुगर नसों को नुकसान पहुंचाता है.

सुन्नपन और झुनझुनी 

Photo Credit: Google

पैरों में बिना किसी कारण के सूजन आना भी डायबिटीज का लक्षण हो सकता है. खासतौर से टखनों और पैरों के निचले हिस्से में सूजन होना.

सूजन   

Photo Credit: Google

डायबिटीज से ग्रस्त लोगों की स्किन अक्सर रूखी और बेजान हो जाती है. पैरों में भी अगर आपको लगातार खुजली और रूखापन महसूस हो रहा है, तो यह डायबिटीज की ओर इशारा कर सकता है. 

ड्राई स्किन 

Photo Credit: Google

पैरों में अचानक से तेज ऐंठन आना भी डायबिटीज का लक्षण हो सकता है. खासतौर से रात के समय पैर में ऐंठन आना और उसमें तेज दर्द होना इस बीमारी की ओर इशारा करता है.  

पैर में ऐंठन 

Photo Credit: Google

घाव जो ठीक नहीं होते

डायबिटीज से ग्रस्त लोगों के शरीर में घाव भरने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है. अगर आपके पैरों में कोई घाव है जो लंबे समय से ठीक नहीं हो रहा है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है.   

Lava Yuva 3 Pro Launch In India: महंगे फोन  वाले फीचर्स अब मिलेगे इस फोन में

और ये भी पढ़ें