Diabetes Symptoms : डायबिटीज होने पर शरीर में दिखने लगते हैं यह लक्षण    

Author: Jyoti Mishra Published Date: 26/12/2023

Photo Credit: Google

सिर में लंबे समय तक हल्का-हल्का दर्द बना रहना भी ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का एक लक्षण होता है. 

सिर में दर्द होना 

Photo Credit: Google

यूरिन से जुड़ी समस्या 

शुगर लेवल हाई होने पर बार-बार बाथरूम के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं .   

Photo Credit: Google

 अचानक से आपको बहुत अधिक थकान रहने लगती है तो ये ब्लड शुगर हाई होने का एक लक्षण हो सकता है. 

थकान होना 

Photo Credit: Google

 अचानक से आपको धुंधला दिखने लगता है यानी आपको क्लियर दिखना बंद हो जाता है तो इसकी वजह भी ब्लड शुगर का हाई लेवल हो सकता है.  

धुंधला दिखना 

Photo Credit: Google

लगातार मुंह सूखना भी इस बात का संकेत होता है कि आपका ब्लड शुगर लेवल बहुत अधिक बढ़ा हुआ है.     

अधिक प्यास लगना

Photo Credit: Google

जिन लोगों का ब्लड शुगर लेवल हाई होता है, उनके हाथ-पैर बहुत जल्दी सुन्न हो जाते हैं.   

हाथ-पैर में दिक्कत होना 

Photo Credit: Google

प्यास के साथ ही बार-बार भूख लगना और थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ भी मीठा खाने की इच्छा होना भी ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने की निशानी हो सकता है. 

अधिक भूख लगना 

Photo Credit: Google

हर समय मुंह सूखना और गले के साथ ही होठों में भी ड्राइनेस आना ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का इंडिकेशन हो सकता है.  

मुंह सूखना  

Photo Credit: Google

सांस लेने में समस्या होना या सांस जल्दी-जल्दी सांस आने की समस्या अगर लगातार कई दिनों तक बनी रहे तो ये भी हाई ब्लड शुगर लेवल का संकेत हो सकती है.   

सांसें उखड़ना 

Photo Credit: Google

Smartphone Under 20,000: 20,000 से भी कम के हैं ये 5G स्मार्टफोन

और ये भी पढ़ें