इस दिवाली कम पैसों में बदलें अपने घर का लुक, डेकोरेशन देखते रह जाएंगे मेहमान

Image Credit: Google

ब्राइट लुक देंगी लाइट्स

दिवाली रोशनी का त्योहार है इसलिए हम रोशनी को नहीं भूल सकते.  इसके लिए आप लाइटिंग फिक्सचर्स बदल सकते हैं, फ्लोर लैंप या स्ट्रिंग लाइट से अपने घर के अलग-अलग कोनों को सजा सकते हैं.

Image Credit: Google

चेंज करें पुरानी Lights

लाइट से आप घर को जैसा चाहे, वैसा ड्रमैटिक लुक दे सकते हैं. लाइट्स घर की डार्कनेस को खत्म करती हैं और घर में मौजूद नेगेटिविटी को दूर करती हैं

Image Credit: Google

पेंट से बदलें लुक

पेंट बदल देने से आप अपने घर को नया लुक और नया एहसास दे सकते हैं.  रंग का चुनाव करते समय अपने घर का ध्यान जरूर रखें. घर छोटा है तो लाइट कलर्स करवाएं.

Image Credit: Google

डेकोरेशन में बदलाव

अपने घर की पुरानी साज सज्जा से बोर हो गए हैं तो आप अपने घर में कुछ छोटे-मोटे बदलाव करके नया लुक दे सकते हैं. इसके लिए पहले आप घर की अच्छे से साफ सफाई करें.

Image Credit: Google

रंग-बिरंगे पेपर लैंप से सजाएं

इस दिवाली पर अपने घर को बहुत सस्ते में यूनिक और स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो कलरफुल पेपर लैंप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Credit: Google

नई तरीके से बनाए रंगोली

दिवाली पर अधिकतर लोग रंगोली को रंगों से बनाते हैं, इस दिवाली घर को नया लुक देने के लिए रंगों के बजाय फूलों से रंगोली बना सकती हैं.

Image Credit: Google

डेकोरेटिव दीयों से सजाएं घर

इस दिवाली घर को सजाने के लिए सिंपल दीयों की बजाय कलरफुल और डिजाइनर दीये का इस्तेमाल कर सकती है.

Image Credit: Google

कांच की खूबसूरत लालटेन

घर को सुपरहिट एक्टिव लुक देने के लिए आप कांच की बोतलों और लालटेन का इस्तेमाल कर सकती हैं. घर के सिटिंग एरिया को सजाने के लिए लालटेन या कांच की बोतलों में रंगीन मोमबत्तियां लगाकर रखें,

Image Credit: Google

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा